kishanagrh-कोरोना वायरस : मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में ना फैले किटाणु
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर भी बरतनी होगी सावधानियां

मदनगंज-किशनगढ़.
देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भारत सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की है। सरकार से मिले निर्देश के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी अधिनस्थ अधिकारियों को एडवायजरी जारी कर दी है। ताकि मंदिर, मस्जिद, गुरुदद्वारे एवं अन्य सार्वजनिक स्थान किटाणु मुक्त रह सके।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ. के.के. शर्मा ने प्रदेश के सभी जोन के संयुक्त निदेशक एवं सीएमएचओ और पीएमओ को आदेश जारी कर अधीनस्थ जिलों में कोरोना वायरस रोग के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सर्किय एवं सकारात्मक निगरानी (एक्टिव एवं पॉजीटिव सर्विलांस) तुरंत करवाने के लिए कहा है। निदेशक शर्मा ने आदेश में मुख्य रूप से मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थालों पर सोडियम हाईपोक्लोराइट सोल्यूशन का छिडकाव कर (डिसइन्फेक्शन) किटाणु शोधक करने के लिए भी कहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी
अब पाइए अपने शहर ( Kishangarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज