kishangarh-ओलों की मार से फसले पड़ी आड़ी
किसानों की बढ़ गई चिंता
मौसम साफ नहीं हुआ तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

मदनगंज-किशनगढ़.
उपखंड क्षेत्र में बेमौसम की बरसात और ओले पडऩे से कई स्थानों पर फसले आड़ी पड़ गई है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों का मानना है कि अगर जल्द ही मौसम साफ नहीं हुआ तो बड़ा नुकसान हो जाएगा। नगरीय और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को ओले पडऩे और बरसात होने से किसान चिंतित हो गए है। किसानों जगदीश मारोठिया और नेमीचंद वैष्णव ने बताया कि गेहूं और चने की फसल आड़ी पड़ गई है। इससे अभी थोड़ा नुकसान है लेकिन अगर मौसम साफ नहीं हुआ और फिर बरसात या ओले पड़े तो बड़ा नुकसान हो जाएगा। नगर के आसपास मालियों की बाड़ी, सिलोरा क्षेत्र में बरसात और ओलों की मार अधिक पड़ी है। वहीं हरमाड़ा क्षेत्र में भी कुछ ओले गिरे है। इससे फसलों को 5 से 7 प्रतिशत तक नुकसान पहुंचा है। पाटन क्षेत्र के कृषि अधिकारी कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि जहां फसलों का कटाई कार्य चल रहा है वहां खलिहान में रखी उपज को तिरपाल आदि से ढकने की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि नुकसान नहीं हो। इसी तरह नवां क्षेत्र के रघुनाथपुरा, कल्याणीपुरा, राजपुरा गांवों में जीरे और इसबगोल की फसल को नुकसान पहुंचा है। यहां इन फसलों को लगभग 10 प्रतिशत नुकसान हुआ है।
इनका कहना है-
बरसात और ओलों से अभी नुकसान नहीं है। मौसम ठीक नहीं रहा तो नुकसान हो सकता है।
-गोपाललाल वर्मा, सहायक कृषि अधिकारी, किशनगढ़।
अब पाइए अपने शहर ( Kishangarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज