scriptkishangarh_तीसरे दिन चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा | kishangarh | Patrika News
किशनगढ़

kishangarh_तीसरे दिन चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा

तीसरे दिन चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा

किशनगढ़Mar 28, 2020 / 11:21 am

kali charan

kishangarh_तीसरे दिन चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा

kishangarh_तीसरे दिन चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा

मदनगंज-किशनगढ़.
नगर के विभिन्न देवी मंदिरों और घरों में नवरात्र के तीसरे दिन देवी दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की गई। मंदिरों में केवल पुजारियों ने ही आरती की और मंदिर बंद ही रखे। नगर के पीटीएस स्थित दुर्गा माता मंदिर, गुंदोलाव झील किनारे स्थित कालिका माता मंदिर, जयपुर रोड स्थित वैष्णोदेवी धाम, बालाजी की बगीची, कृष्णापुरी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में आरती की गई। वहीं भक्तों ने दिन भर पूजा पाठ और अनुष्ठान किए और व्रत रखा। कई भक्तों ने दिन में रामचरित मानस के पाठ और दुर्गा सप्तशती के पाठ किए। नवरात्र के चौथे दिन शनिवार को देवी दुर्गा के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा की जाएगी।
प्रतिदिन बांट रहे 1500 पैकेट
मदनगंज-किशनगढ़.
लघु उद्योग भारती की ओर से ज़रूरतमंद परिवारों को प्रतिदिन करीब पंद्रह सौ भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे है।
भरत सर्राफ ने बताया कि लघु उद्योग भारती (औद्योगिक विकास संगठन) की ओर से जनता कफ्र्यू के बाद से ही भोजन के पैकेट का वितरण कार्य शुरू किया गया। यह वितरण कार्य कच्ची बस्तियों और अन्य जगह रह रहे जरुरतमंद परिवारों में किया जा रहा है। संगठन के दीपक शर्मा, उमेश गोयल, मोनु अग्रवाल, प्रदीप हेङा, दीपक सोनी, रामु अग्रवाल, नगर परिषद के जमादार एवं अन्य लोग जुडे हुए है और यह भोजन वितरण का कार्य कर रहे है।

Home / Kishangarh / kishangarh_तीसरे दिन चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो