scriptkishangrh_आज से विधायक रसोई से नहीं होगा भोजन वितरण | kishangarh | Patrika News

kishangrh_आज से विधायक रसोई से नहीं होगा भोजन वितरण

locationकिशनगढ़Published: Mar 29, 2020 08:57:02 am

Submitted by:

kali charan

विधायक सुरेश टांक ने की सार्वजनिक रूप से घोषणा

kishangrh_आज से विधायक रसोई से नहीं होगा भोजन वितरण

kishangrh_आज से विधायक रसोई से नहीं होगा भोजन वितरण

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़.
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में लाूग लॉकडाउन अवधि में विधायक रसाई के नाम शुरू हुआ भोजन के पैकेट वितरण कार्य रविवार से नहीं होगा। इसकी विधायक सुरेश टांक ने शनिवार को सार्वजनिक रूप से घोषणा भी की है।
विधायक टांक ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि किशनगढ़ में रहने वाले किशनगढ़ मार्बल मंडी, टैक्सटाइल पार्क, पावर लूम एरिया में कार्य करने वाले जरुरतमंद मजदूरों और रेड़ी, खोमचे एवं फुटपाथ पर गली-गली में सामान बेचने वाले दिहाड़ी मजदूरों एवं उनके परिवारों के लिए उन्होंनेे खुद ने व्यवस्था संभाली और 25 मार्च से हायजेनिक विधायक रसोई से व्यवस्थाएं शुरू की। इसमें कई दानदाताओं ने सहयोग भी किया और प्रतिदिन दस हजार से भी अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जाने लगे। विधायक ने विज्ञप्ति में बताया कि शनिवार सुबह और शाम का खाना सुचारू रूप से वितरित किया जाएगा। इसके बाद विधायक रसोई को बंद करने का निर्णय लिया है। विधायक टांक ने इस संदर्भ में एसडीओ, नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त को खत भी लिखे है और यह जिम्मेदारी नगर परिषद को सौंपने की भी बात कही है। गौरतलब है कि पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को सभापति सीताराम साहू से मुलाकात की थी और नगर परिषद की ओर से भोजन वितरण कार्य नहीं किए जाने पर खरीखोटी सुनाई। साथ ही शिष्टमंडल के सदस्यों ने जनता रसोई के नाम पर राजनीति एवं भामाशाह और दानदाताओं की ओर से आए पैसे का भी दुरपयोग करने के आरोप लगाए थे। इस पर सभापति साहू ने शिष्टमंडल के सदस्यों को परिषद की ओर से ही वार्डवार भोजन के पैकेज वितरण कार्य शुरू करने का आश्वासन भी दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो