किशनगढ़

kishangrh_चौथे दिन कूष्मांडा स्वरूप की पूजा

भक्तों ने किए पूजा पाठ और रखा व्रत

किशनगढ़Mar 29, 2020 / 10:00 am

kali charan

kishangrh_चौथे दिन कूष्मांडा स्वरूप की पूजा

मदनगंज-किशनगढ़.
नगर के विभिन्न देवी मंदिरों और घरों में नवरात्र के चौथे दिन देवी दुर्गा के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा की गई। सभी भक्तों ने देवी दुर्गा से लोगों को कोराना वायरस महामारी से बचाने की प्रार्थना की। मंदिरों में केवल पुजारियों ने ही आरती की और मंदिर बंद ही रखे। नगर के पीटीएस स्थित दुर्गा माता मंदिर, गुंदोलाव झील किनारे स्थित कालिका माता मंदिर, जयपुर रोड स्थित वैष्णोदेवी धाम, बालाजी की बगीची, कृष्णापुरी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, खोड़ा माता, आसक माता सहित अन्य मंदिरों में आरती की गई। वहीं भक्तों ने दिन भर पूजा पाठ और अनुष्ठान किए और व्रत रखा। कई भक्तों ने दिन में रामचरित मानस के पाठ और दुर्गा सप्तशती के पाठ किए। नवरात्र के पांचवे दिन रविवार को देवी दुर्गा के स्कंद माता स्वरूप की पूजा की जाएगी।
जरूरतमंदों को किया भोजन वितरण
मदनगंज-किशनगढ़.
लघु उद्योग भारती के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता एवं मां भारती रक्षा मंच के सदस्यों ने वार्ड नंबर 42 में दिहाड़ी मजदूरी एवं अन्य दैनिक कार्य करने वाले जरूरतमंद आवश्यकता वाले परिवारों को भोजन वितरित किया। इस कार्य में लक्ष्मीनारायण सोनगरा, राजेश नवहाल, अशोक शर्मा, गजानंद सामरिया, दिनेश लखन आदि ने भी सहयोग किया। साथ ही केशव विहार, केशव नगर, चमड़ाघर क्षेत्र, पुराना शहर सहित कई क्षेत्रों में भी 1500 भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए। इस कार्य में लघु उद्योग भारती अध्यक्ष दीपक शर्मा, उमेश गोयल, अनिल यादव, दीपक गागल, सुमित रांदड़, जुगल राठी, अमन पाटोदिया आदि मौजूद रहे। इसी तरह फुटबाल क्लब के सदस्यों की ओर से भी 500 से अधिक गोवंश को चारा डाला गया। साथ ही जरूरतमंदों को खाने के पैकेट वितरित किए गए। इस कार्य में आशीष शर्मा, दिनेश वैष्णव, शंकर यादव, महेंद्र यादव, अंकित जोशी आदि ने सहयोग किया।

Home / Kishangarh / kishangrh_चौथे दिन कूष्मांडा स्वरूप की पूजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.