scriptkishangrh_सांसद चौधरी ने राष्ट्रीय सहायता कोष में दिए एक करोड़ रुपए | kishangarh | Patrika News

kishangrh_सांसद चौधरी ने राष्ट्रीय सहायता कोष में दिए एक करोड़ रुपए

locationकिशनगढ़Published: Mar 29, 2020 10:23:43 am

Submitted by:

kali charan

एक माह का वेतन भी महामारी से निपटने के लिए दिया

kishangrh_सांसद चौधरी ने राष्ट्रीय सहायता कोष में दिए एक करोड़ रुपए

kishangrh_सांसद चौधरी ने राष्ट्रीय सहायता कोष में दिए एक करोड़ रुपए

मदनगंज-किशनगढ़.
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने देशभर में फैली महामारी कोरोना वायरस के कारण विषम परिस्थतियों से निपटने के लिए सांसद निधि कोष से एक करोड़ और अंशदान के रूप में एक माह का वेतन एक लाख रुपए प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय सहायता कोष में दिया है। इससे पहले सांसद चौधरी ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र के निवासियों एवं जिला प्रशासन को निशुल्क मास्क, हैंड सैनेटाइजर एवं अन्य उपयोगी सामग्री खरीद कर वितरण करने के लिए 16 लाख रुपए की स्वीकृति सांसद कोष निधि से दी थी। अजमेर एवं जयपुर जिला कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार इस संपूर्ण राशि से आवश्यक वस्तुओं का क्रय कर वितरण की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। सांसद चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार का प्रत्येक जनप्रतिनिधि इस महामारी से लडऩे के लिए देश के प्रत्येक व्यक्ति से साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। देश के प्रत्येक नागरिक को इस महामारी से बचाना ही प्रथम लक्ष्य है। प्रत्येक नागरिक की मदद के लिए मोदी सरकार की ओर से कई तरह के राहत पैकेजों की घोषणाएं की जा रही है। देश के किसी भी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है। इस महामारी को संपूर्ण रूप से समाप्त करने प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में घर रहकर समय समय पर जारी आवश्यक सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किए जा रहे प्रयासों को व्यर्थ न जाने दें।
सांसद चौधरी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से लडऩे के लिए जितनी भी आर्थिक सहायता की आवश्यकता होगी। उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। खान-पान एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं को मिलने में आ रही दिक्कतों का निवारण फोन पर किया जा रहा है। साथ ही अजमेर संसदीय क्षेत्र के सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों के फोन नम्बर सोशल मीडिया पर दिए जा रहे हैं। आमजन इन नम्बरों पर सम्पर्क कर इन आपातकालीन परिस्थितियों में हो रही समस्याओं से अवगत कराए ताकि यथायोग्य सहायता पहुंचायी जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो