scriptkishangrh_डोर टू डोर मिलेगी राशन सामग्री | kishangarh | Patrika News

kishangrh_डोर टू डोर मिलेगी राशन सामग्री

locationकिशनगढ़Published: Mar 31, 2020 08:59:45 am

Submitted by:

kali charan

अजमेर जिले की सीमाएं सीलप्रशासन ने किए पुख्ता बंदोबस्त

kishangrh_डोर टू डोर मिलेगी राशन सामग्री

kishangrh_डोर टू डोर मिलेगी राशन सामग्री

मदनगंज-किशनगढ़.
विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित करने और राजस्थान सरकार की ओर से राज्य को लॉकडाउन की घोषणा और आपात स्थिति को लेकर स्थानीय प्रशासन ने भी अब आम नागरिकों के लिए दिशा निर्देश जारी किए है। एसडीओ एवं प्रशिक्षु आईएएस देवेंद्र कुमार ने कई जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए हैल्पलाइन नम्बर भी जारी किए है। साथ ही दिशा निर्देश भी जारी किए है।
अन्य राज्य में भी देंगे सुविधाएं
केन्द्र एवं राज्य सरकार सरकार की ओर से अपने बोर्डर को सील करने का निर्णय लिया गया है। इस पर स्थानीय प्रशासन ने किशनगढ़ एवं अरांई क्षेत्र के श्रमिक एवं अन्य नागरिक जो लॉकडाउन के दौरान अन्य किसी राज्य में रह गए है, यदि उन नागरिकों को उस राज्य में लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा हो तो वह उपखंड कार्यालय किशनगढ़ में के रमेश मंगोलिया के हेल्पलाइन मोबाइल नम्बर 6375145732 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने किशनगढ़ प्रशासन की ओर से सभी मूलभूत आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
200 लीटर सोडियम हाईड्रोक्लोराइड का किया छिडकाव
नगर परिषद किशनगढ़ ने शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर 200 लीटर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड सोल्यूशन का छिडकाव किया गया। जबकि ग्रामीण क्षेत्रो में 1210 लीटर का छिडकाव किया जा चुका है।
नहीं होगी कालाबाजारी
रसद अधिकारी ने बाजार में कालाबाजारी रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान बाजार में हो रही कालाबाजरी को रोकेन के रसद विभाग कार्रवाई करेगा। समर्थन मूल्य से अधिक राशि लेने पर दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर ने पलाइंग स्काययर्ड टीमों का गठन किया है।
डोर टू डोर होगी डिलेवरी
लॉकडाउन के दौरान उपखण्ड क्षेत्र किशनगढ़ में खाद्य सामग्री घर-घर पहुंचाने के लिए रिलायंस सर्विस सेन्टर और माया बाजार किस्टल पार्क को डोर टू डोर डिलेवरी करने अनुमति दी है। खाद सामग्री के लिए रिलायंस मार्केट के मोबाइल नम्बर 9829673233, 8209310960, 9782197527,9024372744 और माया बाजार के मोबाइल नम्बर 7727864810, सम्पर्क या वाट्सअप के माध्यम ऑडर देकर खाद वस्तु घर मंगवाई जा सकती है। ***** डिलेवरी देने पर किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
क्लब 100 पहुंचाएगा दवाइयां
लॉक डाउन अवधि में किसी नागरिक को चिकित्सकीय परामर्श के उपरान्त और दवाइंयों की जरुरत पडऩे पर उपखण्ड क्षेत्र किशनगढ़ में क्लब 100 को अनुमति दी गई है। कोई थी मोबाइल 9829071005, 9828048222, 9929104041, 8005624499, 9413152732, 9214312113 पर सम्पर्क कर दवा पर्ची के माध्यम से निर्धारित मूल्य पर ही दवा उपलब्ध कराई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो