scriptkishangrh_टोलकर्मियों ने राहगीरों को खिलाया खाना | kishangarh | Patrika News

kishangrh_टोलकर्मियों ने राहगीरों को खिलाया खाना

locationकिशनगढ़Published: Mar 31, 2020 09:08:14 am

Submitted by:

kali charan

जरुरतमंदों को बांटे 1550 पैकेट

kishangrh_टोलकर्मियों ने राहगीरों को खिलाया खाना

kishangrh_टोलकर्मियों ने राहगीरों को खिलाया खाना

मदनगंज-किशनगढ़.
अजमेर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जीवीके टोल प्लाजा पर राहगीरों को भोजन कराने की व्यवस्था सोमवार से शुरू की गई। टोल प्लाजा पर सुबह और शाम को राहगीरों को भोजन कराया गया।
टोल प्रबंधन ने टोल प्लाजा पर राहगीरों को भोजन के पैकेट देकर उनके लिए खाना खिलाने की व्यवस्था की है। सोमवार को तरीबन 400 राहगीरों को भोजन कराया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें बिस्किट और अन्य नाश्ता का सामान भी वितरित किया गया।
जरुरतमंदों को बांटे 1550 पैकेट
मदनगंज-किशनगढ़.
लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में आठवें दिन सोमवार को जरुरतमंद परिवारों को लगभग 1550 भोजन के पैकेट बांटें।
नगर के केशवनगर, कच्ची बस्ती हाउसिंग बोर्ड, सराना रोड मार्बल एरिया, रेगरों का मोहल्ला, सांवतसर, सुन्दरनगर, कृष्णापुरी, दाधिच कॉलोनी, नाथों का बाड़ा मोहनपुरा रोड, खोड़ा गणेश रोड सांसी बस्ती, रजिया कॉलोनी, चमड़ाघर, बागरियों की घाटी में भोजन के पैकेट वितरित किए गए। लघु उद्योग भारती के सोमदत्त बंसल, भरत सराफ, राहुल गुप्ता, मनीष शर्मा, दीपक शर्मा, उमेश गोयल, अनिल यादव, मनोज करनानी ने भोजन वितरण में सहयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो