scriptkishangrh_यहां प्रवेश मार्ग पर ही लिख दिया कोरोना से दूर रहने का संदेश | kishangarh | Patrika News

kishangrh_यहां प्रवेश मार्ग पर ही लिख दिया कोरोना से दूर रहने का संदेश

locationकिशनगढ़Published: Mar 31, 2020 09:48:38 am

Submitted by:

kali charan

सब्जी मंडी में होगी केवल थोक बिक्रीमंडी व्यापारियों ने लिया निर्णय

kishangrh_यहां प्रवेश मार्ग पर ही लिख दिया कोरोना से दूर रहने का संदेश

kishangrh_यहां प्रवेश मार्ग पर ही लिख दिया कोरोना से दूर रहने का संदेश

मदनगंज-किशनगढ़.
नगर के जयपुर रोड स्थित सब्जी मंडी में केवल थोक बिक्री ही की जाएगी। मंडी व्यापारियों की ओर से परचून बिक्री नहीं की जाएगी। सब्जी मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष मंगलचंद ने बताया कि मंडी में व्यवस्था में और सुधार के लिए मंगलवार से केवल थोक बिक्री ही की जाएगी। परचून बिक्री नहीं की जाएगी। सब्जी विके्रताओं और थोक खरीद करने वालों को ही सब्जी बेची जाएगी। इससे मंडी में भीड़भाड़ कम रहेगी। मंडी में सोमवार को पुलिस तैनात रही और लोगों को कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रहने को कहा। इसके साथ ही मंडी के आसपास कोरोना वायरस महामारी से बचाव के उपाय, साबून से नियमित हाथ धोने आदि की भी जानकारी दी गई है।
दूरी बनाकर खड़े होते है मरीज
मदनगंज-किशनगढ़.
नगर के चिकित्सालयों में आने वाले मरीज अब दूरी बनाकर खड़े होने लगे है। चिकित्सकों की ओर से दी जा रही जानकारी और लगातार प्रचार प्रसार के चलते लोगों में थोड़ी जागरूकता बढ़ी है। नगर की सिटी डिस्पेंसरी में सोमवार को उपचार के परामर्श के लिए आए मरीज दूरी बनाकर खड़े दिखे। अधिकतर मरीज सामान्य सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के आ रहे है जिन्हें उपचार का परामर्श देकर दवाइयां दी जाती है। दवाई लेते समय भी मरीज लाइन में दूरी बनाकर खड़े होते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो