script

kishangrh_लो अब तैयार हो गया बिजली आपूर्ति के लिए नया फीडर

locationकिशनगढ़Published: Mar 31, 2020 09:55:00 am

Submitted by:

kali charan

किशनगढ़ के खोड़ा गणेश रोड पावरलूम क्षेत्र को हो सकेगी विद्युत आपूर्ति

kishangrh_लो अब तैयार हो गया बिजली आपूर्ति के लिए नया फीडर

kishangrh_लो अब तैयार हो गया बिजली आपूर्ति के लिए नया फीडर

मदनगंज-किशनगढ़.
विद्युत निगम की ओर से निकटवर्ती ढाणी पुरोहितान जीएसएस से नया फीडर तैयार कर दिया गया है। इससे खोड़ा गणेश रोड स्थित पावरलूम इकाइयों को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। वर्तमान में लॉकडाउन के कारण फैक्ट्रियां बंद है। हालात सामान्य होने पर इन इकाइयों को ट्रिपिंग का सामना नहीं करना पड़ेगा।
विद्युत निगम की ओर से ढाणी पुरोहितान जीएसएस से खोड़ा गणेश रोड तक नया फीडर तैयार किया जा चुका है। इस फीडर से यहां स्थित पावरलूम इकाइयों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। यहां करीब 50 पावरलूम इकाइयां है। वर्तमान में लॉकडाउन के चलते सभी इकाइयां बंद पड़ी है। लॉकडाउन खुलने पर पावरलूम इकाइयां चलने लगेगी और विद्युत की मांग बढ़ जाएगी। इस नए फीडर से विद्युत आपूर्ति आसानी से होने लगेगी। इससे बार-बार होने वाली ट्रिपिंग नहीं होगी और पावरलूम इकाइयों को होने वाली परेशानी का समाधान हो जाएगा। इस फीडर के तैयार होने से पहले यहां तक विद्युत आपूर्ति हाउसिंग बोर्ड जीएसएस से हो रही थी। इससे निकल रहे फीडर पर विद्युत लोड बढऩे से विद्युत आपूर्ति में बार-बार परेशानी होती थी। अब ढाणी पुरोहितान जीएसएस से विद्युत आपूर्ति होने पर इस पर लोड कम हो जाएगा। अब दोनों फीडर पर लोड बांट दिया है। भविष्य में यहां पावरलूम इकाइयों की मांग बढऩे पर एक फीडर और तैयार किया जा सकता है। अभी ढाणी पुरोहितान जीएसएस पर 3.15 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। यहां जरूरत पडऩे पर 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर भी लगाया जा सकता है। इससे इसकी विद्युत आपूर्ति क्षमता बढ़ाई जा सकेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो