scriptkishangarh_सातवें दिन कालरात्रि स्वरूप की पूजा | kishangarh | Patrika News
किशनगढ़

kishangarh_सातवें दिन कालरात्रि स्वरूप की पूजा

भक्तों ने किए पूजा पाठ और रखा व्रत

किशनगढ़Apr 01, 2020 / 09:19 am

kali charan

kishangarh_सातवें दिन कालरात्रि स्वरूप की पूजा

kishangarh_सातवें दिन कालरात्रि स्वरूप की पूजा

मदनगंज-किशनगढ़.
नगर के विभिन्न देवी मंदिरों और घरों में नवरात्र के सातवें दिन देवी दुर्गा के कालरात्रि माता स्वरूप की पूजा की गई। सभी भक्तों ने देवी दुर्गा से लोगों को कोराना वायरस महामारी से बचाने की प्रार्थना की। सभी लोगों के स्वस्थ रहने की कामना की। मंदिरों में केवल पुजारियों ने ही आरती की और मंदिर बंद ही रखे। नगर के पीटीएस स्थित दुर्गा माता मंदिर, गुंदोलाव झील किनारे स्थित कालिका माता मंदिर, जयपुर रोड स्थित वैष्णोदेवी धाम, बालाजी की बगीची, कृष्णापुरी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, खोड़ा माता, आसक माता सहित अन्य मंदिरों में आरती की गई। वहीं भक्तों ने दिन भर पूजा पाठ और अनुष्ठान किए और व्रत रखा। कई भक्तों ने दिन में रामचरित मानस के पाठ और दुर्गा सप्तशती के पाठ किए। नवरात्र के आठवे दिन बुधवार को देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाएगी।
बाद में कर सकते है कन्या पूजन
वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का पालन करना अनिवार्य है। पंडित रतन शास्त्री दादिया वाले ने बताया कि वर्तमान में आपातकालीन परिस्थितियां है। इस कारण कन्या पूजन, कन्या भोज आपदा मुक्ति के बाद किसी भी माह की अष्टमी, नवमी और चतुर्दशी को कर सकते है। दुर्गा सप्तशती के बारहवे अध्याय के चौथे श्लोक में इन तिथियों को भगवती दुर्गा ने अपनी प्रिय तिथि बताया है। किसी के घर में कन्या हो तो उसकी ही पूजा करे नहीं तो किसी भी माह की शुक्ल अथवा कृष्ण पक्ष की अष्टमी, नवमी और चतुर्दशी को कन्या पूजन और कन्या भोज करले। इसी में सभी का मंगल है।

Home / Kishangarh / kishangarh_सातवें दिन कालरात्रि स्वरूप की पूजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो