scriptkishangrh_कई सामाजिक संगठन बांट रहे भोजन सामग्री | kishangarh | Patrika News

kishangrh_कई सामाजिक संगठन बांट रहे भोजन सामग्री

locationकिशनगढ़Published: Apr 01, 2020 10:19:11 am

Submitted by:

kali charan

नगर के विभिन्न हिस्सों में कर रहे कार्य

kishangrh_कई सामाजिक संगठन बांट रहे भोजन सामग्री

kishangrh_कई सामाजिक संगठन बांट रहे भोजन सामग्री

मदनगंज-किशनगढ़.
नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक संगठन भोजन सामग्री बांटने में जुटे हुए है। सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों की ओर से राशन सामग्री, भोजन के पैकेट, मवेशियों को चारा देकर सेवा कार्य किया जा रहा है।
भाजपा की ओर से आटा, तेल, नमक, मसाले आदि का हाउसिंग बोर्ड , शिव कॉलोनी, बजरंग कॉलोनी आदि स्थानों पर विकास चौधरी के नेतृत्व में वितरण किया गया। इस दौरान भाजयुमो अध्यक्ष राजू शर्मा, मनीष टेलर, मेहताब सिंह, मुकेश कुमावत, दीपक मालाकार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार विभाग की ओर से मार्बल एरिया के समीप भोजन पैकेट वितरण किए गए। यहां धर्म प्रसार जिला प्रमुख महेश सेन, नगर अध्यक्ष रामसहाय प्रजापति, रामरतन गुर्जर, दिनेश खटाना, महेंद्र भार्गव, रामसिंह डोगरा आदि मौजूद रहे। सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से 150 किट वितरित किए गए। कैलाश पाटनी ने बताया कि मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष विनोद पाटनी, आदिनाथ पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद गंगवाल के निर्देशन में सुभाष बडजात्या, कैलाश पहाडिय़ा, दिलीप कासलीवाल, महावीर गंगवाल, दिनेश पाटनी, चेतन प्रकाश पांड्या, संपत दगड़ा, मुकेश दगड़ा, सुभाष चौधरी, पवन लुहाडिय़ा, सुशील अजमेरा आदि का सहयोग रहा। रलावता गांव में परमेश्वर बाना ने राशन सामग्री का वितरण किया। यहां कमल छापरवाल, करतार माली, गणेश डूडी आदि उपस्थित रहे।
सिन्धी समाज की ओर से 50 लोगों को राशन सामग्री की किट दी गई। इस अवसर पर सेंट्रल पंचायत सचिव मनोहर तारानी, नगर परिषद आयुक्त विकास कुमावत, परिषद के अशोक कुमार मौजूद रहे। इसमे विशनानी परिवार दुबई वालों की ओर से सहयोग किया गया। सिन्धु नवयुवक संघ संरक्षक विष्णू मेघानी, गिरधारी अमरवानी, करण मेघानी, मुकेश मेघानी, मोहनचन्दी रामानी, मोनू मूलचन्दानी सहित सिन्धु युवा मंडल अध्यक्ष मनोज किशनानी आदि मौजूद रहे। पंचायत अध्यक्ष मोहन दास हासानी ने आभार जताया। सेवाभारती की ओर से माधव भोजन शाला के माध्यम से राजकीय यज्ञनारायण हॉस्पिटल के रोगियों, सहयोगी एवं नर्सिंग स्टाफ को निशुल्क भोजन करवाया गया। मंत्री गिरधर पुरोहित ने बताया कि रामदेव बाल संस्कार केंद्र राजा रेडी पर 20 परिवारों को खाद्य सामग्री किट सहित अन्य आवश्यक सामान वितरित किए गए। यहां सीताराम बंसल, गुलाबचंद दाधीच, बद्री नारायण शर्मा, रामनिवास समरिया, राजेश नवहाल, अश्विनी परिहार, भंवरलाल साहू आदि ने सहयोग किया। लघु उद्योग भारती की ओर से 1575 भोजन पैकेटों का वितरण कच्ची बस्ती हाउसिंग बोर्ड, सराना रोड आदि में वितरण किया गया। इस अवसर पर अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी सहित भरत सर्राफ, राहुल गुप्ता, मनीष शर्मा, दीपक शर्मा, उमेश गोयल, अनिल यादव आदि उपस्थित रहे। किशनगढ़ फुटबॉल क्लब की ओर से 900 से ज्यादा गायों को को चारा डाला गया। गरीब बच्चों में बिस्किट एवं टोस का वितरण किया गया। इसमें राकेश, चैनसुख यादव, अक्षय सोनी, विनोद, मूलचंद, महेंद्र यादव, अंकित जोशी ने सहयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो