scriptkishangrh_बिना जन आधार कार्ड के मिले राशन सामग्री | kishangarh | Patrika News

kishangrh_बिना जन आधार कार्ड के मिले राशन सामग्री

locationकिशनगढ़Published: Apr 03, 2020 11:42:38 am

Submitted by:

kali charan

माफ किए जाए दो माह के बिजली-पानी के बिलअजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने उठाई मांग

kishangrh_बिना जन आधार कार्ड के मिले राशन सामग्री

kishangrh_बिना जन आधार कार्ड के मिले राशन सामग्री

मदनगंज-किशनगढ़.
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पत्र लिखकर आम जन को बिना आधार कार्ड के राशन सामग्री उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। इसके साथ ही दो माह का बिजली-पानी का बिल भी माफ किए जाने की मांग की है। सांसद चौधरी ने प्रेषित पत्र में बताया कि इस वर्ग को दैनिक उपभोग की राशन खाद्य सामग्री यथा गेहूं, चावल, दाल, चीनी, नमक एवं खाद्य तेल की उपलब्धता सहज नहीं हो पाने से परेशानी बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के शासन एवं प्रशासन की ओर से खाद्य सामग्री की उपलब्धता राशन डीलरों के माध्यम से कराई जा रही है। बहुत से लोगों को राशन डीलरों की ओर से जन आधार कार्ड लाने पर ही सामग्री दिए जाने की बात कही जा रही है एवं इसके अभाव में आनाकानी की जा रही है। इससे आम उपभोक्ता परेशान हो रहा है। वहीं राशन डीलरों को कालाबाजारी करने का मौका मिल रहा है। अत: प्रदेश के सभी आमजन, चयनित उपभोक्ताओं एवं राशन कार्ड धारियों को आगामी 2 से 3 माह तक रियायत प्रदान कर जन आधार कार्ड के अभाव में भी खाद्य सामग्री वितरित करावें।
माफ हो बिजली-पानी के बिल
इसी तरह सांसद चौधरी ने प्रदेश के आमजन किसान वर्ग के 2 माह के बिजली एवं पानी के बिलों को माफ कर राहत दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पत्र लिखा है। इस विश्वव्यापी आपदा में भी बिजली कम्पनियों की ओर से इस अवधि के सम्पूर्ण बिल उपभोक्ताओं के मोबाइल पर प्रेषित कर ऑनलाईन जमा कराने के लिए लगातार मोबाइल पर मैसेज किये जा रहे हैं। अत: सभी किसानों एवं सामान्य उपभोक्ताओं को 2 माह के बिजली एवं पानी के बिलों को माफ करने एवं अनावश्यक सरचार्ज को समाप्त करने की घोषणा करावें ताकि प्रदेश के सभी वर्ग को इस विपरीत परिस्थितियों में आर्थिक मदद मिल सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो