किशनगढ़

kishangarh_सड़कों पर नाकेबंदी, पटरियों के रास्ते आ जा रहे लोग

रेलवे ट्रेक के रास्ते आवागमन करते नजर आए लोग

किशनगढ़Apr 04, 2020 / 12:01 pm

kali charan

kishangarh_सड़कों पर नाकेबंदी, पटरियों के रास्ते आ जा रहे लोग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़.
कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ के चलते लागू लॉकडाउन में हाइवे हो या मुख्य बाजार, गली का मुहाना हो या फिर कॉलोनी सभी जगह पुलिस का पहरा है। पुलिस आते जाते हरेक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। ताकि कहीं फीजूल में कोई एकत्र ना हो सके। यही आलम हाइवे के है, पुलिस ने जगह जगह बेरिकेट्स लगा कर नाकेबंदी लगा रखी है। लेकिन कई लोग दबे पैर ट्रेक के रास्ते भी आवागमन कर रहे है। हालांकि यह स्थानीय व्यक्ति भी हो सकते है। लेकिन यदि यह बाहरी लोग है तो यह लोगों की लापरवाही गंभीर भी हो सकती है।
मदनगंज थाना, गांधीनगर थाना, किशनगढ़ थाना और बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने अपने अपने थाना क्षेत्र सीमा में आने वाले भीतरी क्षेत्र और हाइवे पर जगह-जगह नाकेबंदी लगा रखी है। इसके कारण मुख्य मार्गो और हाइवे पर इन दिनों लोगों का आना जाना काफी कम हो गया है। वहीं इन दिनों रेलवे ट्रेक के रास्ते भी लोग आवाजाही कर रहे है। यहां भी पुलिस चौकसी की जरुरत है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.