script

kishangrh_किसी ने गाया णमोकार मंत्र तो किसी ने किया महावीर स्वामी का गुणगान

locationकिशनगढ़Published: Apr 07, 2020 11:36:08 am

Submitted by:

kali charan

घरों में रहकर मनाई महावीर जयंती
विधिविधान से किया पूजनएक-दूसरे को दी शुभकामनाएं

kishangrh_किसी ने गाया णमोकार मंत्र तो किसी ने किया महावीर स्वामी का गुणगान

kishangrh_किसी ने गाया णमोकार मंत्र तो किसी ने किया महावीर स्वामी का गुणगान

मदनगंज-किशनगढ़.
सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में सोमवार को जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव उत्साह के साथ घरों में मनाया गया। लॉकडाउन के कारण प्रात: श्रावक श्राविकाओं ने अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर छतों पर ध्वज फहराने के बाद बालकनी में वाद्य यंत्र, घंटी, थाली बजाते हुए भगवान महावीर के जयकारे लगाए। तत्पश्चात शुद्ध वस्त्र धारण कर अपने घरों में टीवी पर श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा देखने के बाद भक्ति भाव पूजा की एवं दिन भर णमोकार महामंत्र का जाप व गुरुजनों के प्रवचन सुनते हुए धार्मिक कार्यक्रमों में दिन व्यतीत किया। भगवान महावीर के दिव्य संदेश जियो और जीने दो के साथ लॉकडाउन के चलते जरूरतमंद लोगों की मदद भी की गई। सायं आरती भजन गाते हुए भगवान महावीर का गुणगान किया गया। लोगो ने एक दूसरे को फोन, सोशल मीडिया के माध्यम से से शुभकामनाए दी।
आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायत के प्रकाश चंद गंगवाल, महावीर प्रसाद गंगवाल, कैलाश चंद पहाडिय़ा, सुशील अजमेरा, संपत दगड़ा, मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के शांति कुमार गोधा, विनोद कुमार पाटनी, दिलीप कुमार कासलीवाल, सुभाष बडज़ात्या, दिनेश पाटनी, चेतन प्रकाश पांड्या, माणकचंद गंगवाल, संजय पापड़ीवाल, पारसमल पांड्या, सुमेर गोधा, भागचंद बोहरा, मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन नवयुवक मंडल, मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन महिला मंडल, चेलना जागृति महिला मंडल, दिगंबर जैन महिला महासमिति, आदिनाथ दिगंबर जैन संगीत मंडल, आदिनाथ दिगंबर जैन नवयुवक मंडल, आचार्य धर्मसागर दिगंबर जैन विद्यालय, आचार्य शांतिसागर स्मारक ट्रस्ट, अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा, दिगंबर जैन महिला महासभा, सन्मति गु्रप दिगंबर जैन वीर संगीत मंडल, शांतिनाथ दिगंबर जैन नवयुवक मंडल, पाŸवनाथ दिगंबर जैन नवयुवक मंडल, पाŸवनाथ दिगंबर जैन महिला मंडल, सुज्ञान जाग्रति महिला मंडल, ज्ञानोदय नवयुवक मंडल, केडी जैन शिक्षण परिषद, अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच, राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच, चंद्रप्रभु महिला मंडल, महावीर महिला मंडल, महावीर नवयुवक मंडल, मुनि सेवा संघ, जिनशासन धर्म प्रभावना जैन आर्मी, जैन सोशल गु्रप मार्बल सिटी, दिगंबर जैन आठ गांव पंचायत कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य गणों के साथ अनेक गणमान्य जनों ने भाग लिया। इसी तरह शिवाजी नगर, मित्र निवास में भगवान महावीर के जयकारे लगाए और महामंत्र का जाप किया। सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से जीव दया के अंतर्गत मदनेश गोशाला में गायों को गुड़ चारा खिलाया और पक्षियों के लिए दाना डाला गया। इसमे पुष्पेंद्र मुणोत, चंचल मुणोत, चंदु कुमट, प्रताप, दीपक, अंजू कोठारी, गिरीश, नीतू सुराणा, आरती, रिया, चंदना, मंजू लोढा, अनिता लोढा, इंद्रा, निर्मला चौपड़ा आदि शामिल रहे। इसी तरह हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र में धर्मावलम्बियों ने घरों के बाहर रंगोली बनाई और प्रात: 8 बजे थालियां बताकर एवं महावीर स्वामी के नारे एवं भजन गाए। अभिषेक एवं शांतिधारा टीवी पर देखे गए। महावीर दिगंबर जैन मंदिर समिति अध्यक्ष अजीत दोसी ने सभी परिवारों को फोन एवं सोशल मीडिया से शुभकामनाएं दी। मंत्री पदम पाटोदी ने बताया कि सभी ने घरों पर रहकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। आनंद बज, कमल गदिया, गोल्डी जैन, अशोक बाकलीवाल, मुकेश पाटनी, रोहित बोहरा, अरुण गदिया, राजू सेठी सहित सभी ने परिवार सहित शाम को 7 बजे भक्तामर पाठ एवं आरती की।

ट्रेंडिंग वीडियो