scriptkishangrh_कोरोना वायरस का डर : बिना हाथों को सेनेटाइज किए नवजात शिशु को छूए नहीं | kishangarh | Patrika News

kishangrh_कोरोना वायरस का डर : बिना हाथों को सेनेटाइज किए नवजात शिशु को छूए नहीं

locationकिशनगढ़Published: Apr 08, 2020 09:24:59 am

Submitted by:

kali charan

घर पर जच्चा और बच्चे की हो विशेष देखभालसाफ सफाई का रखे विशेष ध्यानशिशु रोग विशेषज्ञों ने दी सलाह

kishangrh_कोरोना वायरस का डर : बिना हाथों को सेनेटाइज किए नवजात शिशु को छूए नहीं

kishangrh_कोरोना वायरस का डर : बिना हाथों को सेनेटाइज किए नवजात शिशु को छूए नहीं

कालीचरण
मदनगंज-किशनगढ़.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए फीजूल में नवजात शिशु को बार-बार नहीं छूए और जरुरी होने पर हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ही छुए या गोद में लेवे। शिशु रोग विशेषज्ञों ने इन दिनों नवजात शिशुओं की देखभाल करने के लिए यह सलाह दी है। ताकि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रहे।
संस्थागत प्रसव और घर पर होने वाले प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों की विशेष देखभाल की जरुरत है। हॉस्पिटल से छुट्टी के बाद घर पर प्रसूता के कक्ष की विशेष साफ सफाई रखना जरुरी है। विशेषज्ञों चिकित्सकों ने प्रसूताओं को नवजात शिशु को अनिवार्य रूप से और नियमित अंतराल में स्तनपान कराने की सलाह दी है। चिकित्सकों का कहना है कि स्तनपान से नवजात की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी बढ़ती है और नवजात का शरीर किसी भी प्रकार से संक्रमण से दूर रहता है। साथ ही नवजात शिशु को बेवजह बार बार छुने की भी मनाही की गई है। बीमार या संक्रमित व्यक्ति के बार बार पास जाने से भी नवजात शिशु के संक्रमित होने की संभावना बन जाती है। ऐसे में इन दिनों जच्चा और बच्चा दोनों पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरुरत है।
चिकित्सकों की हिदायतें
-जिस कक्ष या जगह पर प्रसूता रह रही हो वहा की नियमित अंतराल में साफ सफाई हो।
-प्रसूता, नवजात के कपड़े और बिस्तरों को प्रतिदिन गर्म पानी में धोए और धूप में सुखाए।
-सर्दी, खांसी, जुकाम या अन्य बीमारी से ग्रसित या बीमार व्यक्ति प्रसूता और नवजात से दूर रहे और ना ही प्रसूता कक्ष में प्रवेश करे।
-प्रसूता को भोजन देने जाते समय मुंह पर मास्क लगाए और स्वस्थ्य व्यक्ति ही भोजन तैयार करे और भोजन या अन्य खाद सामग्री देने के लिए प्रसूता के पास जाए।
-प्रसूता खुद भी मुंह पर मास्क पहने और नवजात को छुने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साबून धोए या सेनेटाइज करे।
-प्रसूता नियमित अंतराल में गर्म पानी में रूई या साफ कपड़े को भिगोकर शिशु के हाथ, पैर और चेहरा साफ करें।
-नवजात शिशु को प्रसूता के अतिरिक्त दूसरा कोई भी व्यक्ति बार-बार ना छुए और ना ही बेवजह गोद में लेवे।
-नवजात शिशु के दूध नहीं पीने, सुस्त होने, हाथ पैर नहीं हिलाने, शरीर नीला या ठंडा पडऩे और उसे खांसी जुकाम होने पर तत्काल चिकित्सक से सलाह लेंवे।
-जरुरत होने या गंभीर अवस्था होने पर तत्काल 104 एवं 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुुंचे और उपचार लेंवे।
केवल नवराज शिशु व प्रसूता को लेकर नि: शुल्क हैल्पलाइन नम्बर
डॉ. मनमोहन शर्मा : मोबाइल नम्बर : 9461070967
डॉ. परसाराम चौधरी : मोबाइल नम्बर : 941416644
विशेषज्ञ राय
इस समय कोरोना वायरस एक महामारी का रूप ले चुका है और इस समय सभी को इससे बचाव करना चाहिए। अस्पताल से छुट्टी देते समय प्रसूता और उनके परिजन को घर पर बरती जाने वाली सभी प्रकार की सावधानियों के बारे में समझाया भी जा रहा है। ताकि जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित रहे।
-डॉ. परसाराम चौधरी, शिशु रोग विशेषज्ञ, राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय, किशनगढ़।
नवजात शिशु का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। प्रसूता इन दिनों नवजात को केवल स्तनपान ही करावें यह शिशु के शरीर के लिए बहुत जरुरी है। बेवजह नवजात शिशु को छुने से बचे। प्रसूता ही अपने शिशु की अधिकांशत: ध्यान रखे।
-डॉ. मनमोहन शर्मा, शशु रोग विशेषज्ञ, राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय, किशनगढ़।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो