किशनगढ़

kishangrh_जिला प्रशासन की तारिफ,सांसद भागीरथ चौधरी ने की सीएम से चर्चा

मुख्यमंत्री गहलोत और सांसद चौधरी ने की चर्चाकोरोना वायरस महामारी से निपटने पर किया विचार विमर्श
लॉकडाउन में बेहतर व्यवस्था के लिए सीएम से चर्चा

किशनगढ़Apr 08, 2020 / 10:24 am

kali charan

kishangrh_जिला प्रशासन की तारिफ,सांसद भागीरथ चौधरी ने की सीएम से चर्चा

मदनगंज-किशनगढ़.
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोपहर में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी से फोन पर विस्तृत वार्ता की। इसमे अजमेर जिले में कोरोना वायरस से हुई उत्पन हुई स्थिति पर चर्चा की गई। सांसद चौधरी ने मुख्यमंत्री ्रगहलोत से कहा कि सम्पूर्ण जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के संपूर्ण कार्मिकों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। साथ ही जिला पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी भी काबिले तारीफ है। सांसद चौधरी ने यह आग्रह किया कि राशन वितरण में हो रही अनियमितताओं पर अंकुश लगाया जाए ताकि हर जरूरतमंद तक यथाशीघ्र खाद्य सामग्री पहुंच सके। जो गरीब एवं मध्यम वर्ग के पात्र व्यक्ति परिवार किसी भी योजना में सम्मिलित नहीं है उन्हें भी खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था पर विचार कर एक सुदृढ़ कार्य योजना बनाई जाए। इसमें उपखंड अधिकारी को जिम्मेदारी देकर उक्त वंचित वर्ग को राहत पहुंचाई जाए। राशन डीलरों की कालाबाजारी को भी नियंत्रित करने के लिए उचित मूल्य की दुकानों पर पर्याप्त निगरानी रखी जाए। विभिन्न भामाशाहों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं नगरीय निकायों की ओर से सूखी खाद्य सामग्री एवं खाने के पैकेट वितरण के कार्य पर भी उपखंड अधिकारी के निर्देशन में उचित प्रबंधन समिति बनाकर कराया जाए ताकि किसी के साथ भेदभाव नहीं हो। जो राहत सामग्री वितरित की जा रही है उसे प्रशासन को अपने नियंत्रण में लेकर एक समिति गठित की जाए जो प्रभावी तौर से प्रत्येक व्यक्ति तक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं पारदर्शिता रखी जाए और अनावश्यक राजनीति करने वालों पर अंकुश लगे। यह समय राजनीतिक लाभ लेने का नहीं अपितु मानवता की नि:स्वार्थ सेवा का है।

Home / Kishangarh / kishangrh_जिला प्रशासन की तारिफ,सांसद भागीरथ चौधरी ने की सीएम से चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.