script

kishangrh_कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे अब यूट्यूब पर लेंगे केरियर गाइड

locationकिशनगढ़Published: Apr 10, 2020 10:48:55 am

Submitted by:

kali charan

यूट्यूब पर करियर की जानकारीसमग्र शिक्षा अभियान की पहल

kishangrh_कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे अब यूट्यूब पर लेंगे केरियर गाइड

kishangrh_कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे अब यूट्यूब पर लेंगे केरियर गाइड

मदनगंज-किशनगढ़.
समग्र शिक्षा अभियान एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य सरकार की ओर से राजीव गाँधी करियर गाइडेंस योजना के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 के बच्चों के लिये करियर मार्गदर्शन की सुविधा यूट्यूब सीरीज के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसका लाभ ब्लाक अंतर्गत राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 9 से 12 के बच्चों को दिलवाया जा सकता है। कुछ समय बाद सेशन में करियर प्लानिंग, पोर्टल का उपयोग, कॉलेज चयन, एग्जाम व छात्रवृति के बारे में सभी तरह की जानकारी भी इसी एप के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगी।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि किशनगढ़ ब्लाक अंतर्गत संचालित राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों एवं शिक्षकों को दिशा निर्देश प्रदान किए गए है। शर्मा ने बताया की जो सेशन 1 का टॉपिक है उसमें करियर पोर्टल से 546 प्रकार के करियर के बारे में जाना जा सकता है। जिस की निर्धारित तिथि 10 अप्रैल 2020 है। इसी प्रकार से 10वीं 12वीं के बाद के ऑप्शन के लिए 14 अप्रैल, वोकेशनल, डिप्लोमा करियर के स्कोप को लेकर 17 अप्रैल, टीचिंग में करियर ऑप्शन 21 अप्रैल एवं मेडिकल करियर में ऑप्शनके लिए 24 अप्रैल निर्धारित की गई है। इसके अलावा भी कार्यक्रम से जुड़ी हुई हर प्रकार की जानकारी यू ट्यूब चैनल राज करियर पर उपलब्ध है। जिसे यूट्यूब पर सर्च करके आसानी से देखा जा सकता है। इसके लिए हर मंगलवार और शुक्रवार 4 से 5 बजे तक लाइव सेशन से जुड़ा जा सकता है। इसके अतिरिक्त गूगल पर राज करियर पोर्टल सर्च कर भी कार्यक्रम संबंधी जानकारी ली जा सकती है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शर्मा ने बताया कि इस संबंध में निदेशक सौरभ स्वामी का मानना है कि कक्षा 9 वीं से लेकर कक्षा 12 वीं के बच्चों के लिए करियर मार्गदर्शन की सुविधा घर बैठे ही यूट्यूब सीरीज पर उपलब्ध कराई गई है जिसमें भाग लेकर राजस्थान केरियर पोर्टल के बारे में जाना जा सकता हैं। विशेषकर शिक्षक समुदाय के लिए यह जानना जरूरी है कि किस तरह बच्चों के साथ केरियर मार्गदर्शन पर काम किया जा सकता है। इसलिए यह शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण है।

ट्रेंडिंग वीडियो