kishangarh_रोडवेज को हुआ करीब 30 लाख रुपए का नुकसान
लॉकडाउन को बीत चुका है महीना भर

मदनगंज-किशनगढ़.
नगर के रोडवेज बस स्टैंड लॉकडाउन के कारण सूने पड़े हुए है। यहां दिखाई देने वाली यात्रियों की चहल-पहल भी पूरी तरह नदारद है। इससे रोडवेज को होने वाली आय पूरी तरह बंद पड़ी है और रोडवेज को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
लॉकडाउन के कारण रोडवेज को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है। नगर का पुराना बस स्टैंड, जयपुर रोड स्थित आरके पाटनी रोडवेज केंद्रीय बस स्टैंड, सरवाड़ी गेट बस स्टैंड, पुरानी मिल चौराहे के पास बस स्टैंड सभी सूने पड़े हुए है। लॉकडाउन के चलते रोडवेज को अभी तक लगभग 30 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। रोडवेज की सेवाएं 21 मार्च मध्यरात्रि से ही बंद हो चुकी है। नगर के आरके पाटनी रोडवेज केंद्रीय बस स्टैंंड, अजमेर रोड स्थित पुराने बस स्टैंड, पुरानी मिल चौराहे के बाद अरांई बस स्टैंड, सरवाड़ी गेट स्थित बस स्टैंड पूरी तरह बंद पड़े हुए है। इन चारों बस स्टैंड पर दिनभर चहल पहल बनी रहती थी। वहीं जयपुर रोड स्थित आरके पाटनी रोडवेज केंद्रीय बस स्टैंड पर दिन रात चहल पहल बनी रहती थी। रोडवेज बसों से प्रतिदिन 6 से 7 हजार लोग यात्रा करते थे और करीब 1 लाख रुपए प्रतिदिन की आय होती थी। नगर में कुल 400 रोडवेज बसों का आवागमन होता था। वर्तमान में यह सब सूने पड़े हुए है। अकेले रोडवेज को ही इसके कारण लगभग 30 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है।
कभी रहती थी चहल-पहल
इन रोडवेज बस स्टैंड पर लॉकडाउन से पहले काफी चहल पहल रहती थी। यात्रियों के आवागमन के कारण यहां दुकाने भी खुली रहती थी। इसके साथ ही टेंपों संचालकों को भी आय हो जाती थी। आरके पाटनी रोडवेज केंद्रीय बस स्टैंड तो 24 घंटे संचालित होता था।
करनी होगी सेनेटाइज व्यवस्था
लॉकडाउन हटने के बाद भी इतने यात्रियों का आवागमन नहीं हो सकेगा। लोग धीरे-धीरे ही सावधानी से यात्रा करने को महत्व देंगे। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए भी रोडवेज को बसों को सेनेटाइज करने, दूरी की व्यवस्था करने सहित अन्य नियमों को लागू करना होगा ताकि बसों में यात्रा करने वाले यात्री सुरक्षित रहे। इसके लिए अभी से योजना बनाई जानी चाहिए।
अब पाइए अपने शहर ( Kishangarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज