किशनगढ़

kishangarh_घर जाने के इंतजार में बिहारी मजदूर

जयपुर के दो सौ फीट बाइपास तक पहुंचे, पुलिस ने भगाया तो फिर आ गए किशनगढ़

किशनगढ़May 06, 2020 / 12:36 pm

kali charan

kishangarh_घर जाने के इंतजार में बिहारी मजदूर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़.
किशनगढ़ के मार्बल एरिया में कुछ बिहारी मजदूर नजर आए जो कि बिहार लौटने का इंतजार करते दिखे। वह जैसे तैसे जयपुर के दौ सौ फीट बाइपास तक पहुंच गए। लेकिन यहां से पुलिस ने भगाया तो वह फिर किशनगढ़ लौट आए। वह सभी खासे परेशान हो रहे है और अपने घर लौटने की व्यवस्थाओं के इंतजार में है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन को इन मजदूरों की समस्याओं पर ध्यान देने की भी जरुरत है।
मार्बल एरिया क्षेत्र के मेगा हाइवे क्षेत्र में मार्बल गोदाम के बाहर बैठे मिले अशोक, रिजन, संजय, गजेंद्र, अजय, दीना, सुबोत, दिलीप, राजेंद्र एवं अजित नाम के युवक बैठे मिले। सभी ने खुद को बिहारी होने और मार्बल एरिया में मजूदरी का कार्य करने के लिए यहा आने की जानकारी दी। सभी युवकों का कहना था कि वह सब बिहार जाने के लिए एक साथ जैसे तैसे पैदल या वाहनों से लिफ्ट लेकर सोमवार को जयपुर के 200 फीट बाइपास तक पहुंच गए। लेकिन यहां नाकेबंदी में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया और वहां से भगा दिया। इस पर सभी युवक फिर कुछ पैदल और कुछ वाहनों मेें लिफ्ट लेकर पुन: किशनगढ़ पहुंंचे है। सभी ने रोजगार और भोजन की समस्या होने की बात भी कही है।

Home / Kishangarh / kishangarh_घर जाने के इंतजार में बिहारी मजदूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.