scriptआकार लेने लगा मीटिंग हॉल | kishangarh | Patrika News

आकार लेने लगा मीटिंग हॉल

locationकिशनगढ़Published: Aug 07, 2020 08:03:52 pm

Submitted by:

kali charan

जल्द ही छत बिछाने का होगा काम शुरूआगामी तीन महीनें में काम पूरा करने का लक्ष्य

आकार लेने लगा मीटिंग हॉल

आकार लेने लगा मीटिंग हॉल

भूतल पर लाईब्रेरी और प्रथम मंजिल पर बनेगा सभा कक्ष

मदनगंज-किशनगढ़.
नगर परिषद परिसर में निर्माणाधीन सभा कक्ष भवन और लाईबे्ररी भवन अब आकार लेने लगा है। भूतल पर बनने वाले लाईब्रेरी भवन पूर्ण रूप से बन कर तैयार हो गया है और अब जल्द ही इसकी छत बिछाने का कार्य शुरू होगा। यदि बिना रूकावट इसी तरह निर्माण कार्य किया जाता है तो यह आगामी तीन महीनें मेें यह भवन बन कर तैयार हो जाएगा।
सभा कक्ष एवं लाईब्रेरी भवन का फरवरी माह के शुरुआत में निर्माण की नींव रखी गई और काम शुरू किया गया। करीब 1 करोड 50 लाख के बजट से तैयार होने वाले भवन का निर्माण कुछ दिनों चलने के बाद ही कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में करीब तीन माह से ज्यादा समय तक निर्माण कार्य बंद हो गया। अनलॉकड 1.0 लागू होने के बाद मई माह एक बार फिर भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया। शुरुआत में कारीगरों और मजदूरों की कमी के चलते निर्माण कार्य की गति धीमी रही। लेकिन अब इन दिनों भवन निर्माण का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। भवन निर्माण का स्वरूप नजर आने लगा है। भूतल पर बनने वाले लाईब्रेरी भवन की अब कुछ ही दिनों में सीमेंटेट छत बिछाने का कार्य शुरू होने को है। इसके बाद प्रथम मंजिल पर सभा कक्ष भवन (मीटिंग हॉल) निर्माण शुरू होगा। तकरीबन आगामी तीन माह में काम पूरा करने के लक्ष्य को ध्यान में रख कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। परिषद के कनिष्ठ अभियंता घासीलाल गुर्जर ने बताया कि संभवत: आगामी तीन महीनें में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। सभा कक्ष भवन की क्षमता करीब 70 लोगों के एक साथ बैठने की रहेगी। करीब डेढ करोड का बजट भवन निर्माण के लिए स्वीकृत है। भवन निर्माण के बाद फर्नीचर और अन्य सुविधाओं से संबंधित कार्य किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो