scriptप्रवेश के लिए आए 3205 आवेदन | kishangarh | Patrika News

प्रवेश के लिए आए 3205 आवेदन

locationकिशनगढ़Published: Aug 13, 2020 08:57:17 pm

Submitted by:

kali charan

प्रवेश आवेदन की तिथि अब 20 अगस्त तक

प्रवेश के लिए आए 3205 आवेदन

प्रवेश के लिए आए 3205 आवेदन

मदनगंज-किशनगढ़
किशनगढ़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अभी तक कुल 3205 प्रवेश आवेदन आ चुके है। स्नातक प्रथम वर्ष में कुल सीटे 2252 है। बीए पार्ट प्रथम में कुल सीटे 1200 है और आवेदन 2405 आ चुके है। बीकॉम में कुल सीटे 700 है और आवेदन 215 आ चुके है। बीएससी पार्ट प्रथम बायो में कुल आवेदन 265 आ चुके है और सीटों की संख्या 176 है। इसी तरह बीएससी गणित में 320 आवेदन आ चुके है और सीटों की संख्या 176 है। महाविद्यालय में प्रवेश आवेदन की तिथि बढ़ाई जा चुकी है। अब आवेदन 20 अगस्त तक किया जा सकेगा। ऑनलाइन सत्यापन 24 अगस्त तक किया जा सकेगा। अंतरिम वरीयता सूची का प्रकाशन व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 27 अगस्त को होगा। ईमित्र पर शुल्क जमा कराने की तिथि 2 सितंबर रहेगी। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 5 सितंबर को होगा। प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आंवटन 8 सितंबर को और महाविद्यालय में ऑनलाइन स्नातक पार्ट प्रथम शिक्षण कार्य प्रारंभ 9 सितंबर से होगा।
राजकीय महाविद्यालय में वाणिज्य विषय में कम आवेदनों को देखते हुए विद्यार्थियों को इस विषय से जुड़े अवसरों के बारे में जानकारी दी जा रही है। महाविद्यालय के प्रवेश प्रभारी सत्यदेव सिंह ने बताया कि कॉमर्स विषय में करियर बनाने के लिए छात्रों के पास विकल्पों की कोई कमी नहीं है। वे चार्टर्ड अकाउटेंट से लेकर कम्पनी सैकेट्ररी जैसे रोजगारपरक कोर्स तो कर ही सकते हैं। इनके अलावा भी कॉमर्स में छात्रों के लिए इंडस्ट्रीयल कॉस्ट एंड वर्क अकाउंट, बीकॉम के साथ कम्प्यूटर अकाउटिंग बैंकिंग की परीक्षाएं तथा बीकॉम के बाद एमबीए तथा ई कॉमर्स भी करियर के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। राजकीय क्षेत्र के साथ ही निजी क्षेत्र में रोजगार के अनेकानेक अवसर उपलब्ध हैं। बी कॉम पार्ट प्रथम में वाणिज्य के साथ कला और विज्ञान किसी भी विषय से 12वीं पास विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है। राजकीय महाविद्यालय में अल्प प्रवेश शुल्क के द्वारा उच्च शिक्षा के साथ साथ अनेक प्रकार की स्कॉलरशिप जैसे समाज कल्याण छात्रवृत्ति, देव नारायण छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति, कालीबाई स्कूटी आदि प्राप्त की जा सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो