स्वदेशी मंूगफली, सोना सिक्का मूंगफली के टिन और चाय पत्ती के कट्टे चोरी
सीआई चौधरी ने बताया कि इन्द्रा नगर निवासी राजकुमार कुंडलिया (56) ने 1 फरवरी को थाने में मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में राजकुमार ने बताया कि एक फरवरी की रात्री साढ़े पांच बजे फोन आया कि आपके ट्रांसपोर्ट पर चोरी हो गई है और इस पर वह अपनी सरस्वती गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर जाकर देखा तो यहां शटर टूटा हुआ मिला और दुकान के भीतर से 125 टिन स्वदेशी मंूगफली एवं 50 टिन सोना सिक्का मूंगफली का तेल और कुछ चाय पत्ती के कट्टे अज्ञात चोर चुरा ले गए। मदनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
प्रदेश में चोरी और नकबजनी की 10 वारदातें कबूली
अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा एवं एडिशनल एसपी वैभव शर्मा के निर्देशानुसार डिप्टी मनीश शर्मा के सुपरविजन में सीआई नेमीचंद चौधरी के नेतृत्व में पुलिस थाना मुहाना जिला जयपुर एवं मदनगंज थाना टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को जयपुर से पकड़ा और पूछताछ में राजस्थान में अलग-अलग जगह कुल नकबजनी की 10 वारदात करना कबूल किया। सीआई चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में मदनगंज थाना क्षेत्र में हुई गोदाम एवं ट्रांसपोर्ट कम्पनी में नकबजनी की वारदात करना भी स्वीकारा है।
प्रोडक्शन वारंट से किया गिरफ्तार
जिला जयपुर के पुलिस थाना मुहाना ने अपने थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी की वारदात से संबंधित प्रकरणों में मूलत: ग्राम कुडिय़ों की ढ़ाणी आकोदा पुलिस थाना फुलेरा जिला जयपुर एवं हाल रजनी विहार जयपुर एवं हाल संगम विहार गजसिंहपुरा पुलिस थाना श्यामनगर जयपुर निवासी आरोपी मूलचंद जाट (22), ज्ञाना बाबा की ढाणी सामलपुरा पुलिस थाना नरैना जिला जयुपर एवं हाल संगम विहार गजसिंहपुरा पुलिस थाना श्यामनगर जिला जयपुर निवासी आरोपी गोपाल जाट (32) एवं अमन विहार कॉलोनी सिरसी गांव पुलिस थाना भांकरोटा जिला जयपुर निवासी आरोपी लेखराज धोबी (24) को गिरफ्तार कर कारागृह जयुपर में दाखिल कराया। इस पर 15 फरवरी को मदनगंज थाना पुलिस ने प्रॉडेक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और यह 19 फरवरी तक रिमांड पर है। पुलिस तीनों आरोपियों से नकबजनी से चुराए गए माल के संबंध में पूछताछ करेगी।
सीआई चौधरी ने बताया कि इन्द्रा नगर निवासी राजकुमार कुंडलिया (56) ने 1 फरवरी को थाने में मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में राजकुमार ने बताया कि एक फरवरी की रात्री साढ़े पांच बजे फोन आया कि आपके ट्रांसपोर्ट पर चोरी हो गई है और इस पर वह अपनी सरस्वती गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर जाकर देखा तो यहां शटर टूटा हुआ मिला और दुकान के भीतर से 125 टिन स्वदेशी मंूगफली एवं 50 टिन सोना सिक्का मूंगफली का तेल और कुछ चाय पत्ती के कट्टे अज्ञात चोर चुरा ले गए। मदनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
प्रदेश में चोरी और नकबजनी की 10 वारदातें कबूली
अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा एवं एडिशनल एसपी वैभव शर्मा के निर्देशानुसार डिप्टी मनीश शर्मा के सुपरविजन में सीआई नेमीचंद चौधरी के नेतृत्व में पुलिस थाना मुहाना जिला जयपुर एवं मदनगंज थाना टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को जयपुर से पकड़ा और पूछताछ में राजस्थान में अलग-अलग जगह कुल नकबजनी की 10 वारदात करना कबूल किया। सीआई चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में मदनगंज थाना क्षेत्र में हुई गोदाम एवं ट्रांसपोर्ट कम्पनी में नकबजनी की वारदात करना भी स्वीकारा है।
प्रोडक्शन वारंट से किया गिरफ्तार
जिला जयपुर के पुलिस थाना मुहाना ने अपने थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी की वारदात से संबंधित प्रकरणों में मूलत: ग्राम कुडिय़ों की ढ़ाणी आकोदा पुलिस थाना फुलेरा जिला जयपुर एवं हाल रजनी विहार जयपुर एवं हाल संगम विहार गजसिंहपुरा पुलिस थाना श्यामनगर जयपुर निवासी आरोपी मूलचंद जाट (22), ज्ञाना बाबा की ढाणी सामलपुरा पुलिस थाना नरैना जिला जयुपर एवं हाल संगम विहार गजसिंहपुरा पुलिस थाना श्यामनगर जिला जयपुर निवासी आरोपी गोपाल जाट (32) एवं अमन विहार कॉलोनी सिरसी गांव पुलिस थाना भांकरोटा जिला जयपुर निवासी आरोपी लेखराज धोबी (24) को गिरफ्तार कर कारागृह जयुपर में दाखिल कराया। इस पर 15 फरवरी को मदनगंज थाना पुलिस ने प्रॉडेक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और यह 19 फरवरी तक रिमांड पर है। पुलिस तीनों आरोपियों से नकबजनी से चुराए गए माल के संबंध में पूछताछ करेगी।