Kishangarh : गर्मी में राहत के लिए यहां करो झील की सैर
किशनगढ़ की ऐतिहासिक गुंदोलाव झील में होगी बोटिंग शुरू
एक बार फिर झील में कर सकेंगे बोटिंग की सैर
स्पीड बोट, वाटर स्कूटर और मोटर बोटिंग की मिलेगी सुविधा
झील में बोट उतारने और प्लेटफार्म बनाने का काम शुरू
डीटीओ की ओर से फिटिनेश के बाद होगी बोटिंग शुरू
आगामी दो से तीन दिनों में झील में दौड़ेगी मोटर बोट
किशनगढ़
Updated: March 05, 2022 10:13:07 am
कालीचरण
मदनगंज.किशनगढ़ ञ्च पत्रिका.
मानसून सत्र में हुई अच्छी बारिश से पानी से लबालब हुई ऐतिहासिक गुंदोलाव झील में अब नगरवासी एक बार फिर गर्मी के सीजन में बोटिंग की सैर कर सकेंगे। झील में स्पीड बोट, वाटर स्कूटर और मोटर बोटिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। झील में बोटिंग शुरू करने के लिए प्लेटफार्म इत्यादि बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही बोटों को डीडीओ की ओर से फिटिनेश किए जाने के बाद ही झील में बोटिंग की जा सकेगी। संभवत: 2 से 3 दिनों के भीतर झील में वोटिंग शुरू होगी और नगरवासी इसका लुत्फ उठाते नजर आएंगे।
उदयपुर के वाटर बोट संचालक अशरफ खान ने बताया कि झील में पांच साल का बोटिंग का ठेका है और अब बोटिंग शुरू की जा रही है। संभवत: 2 से 3 दिन के भीतर झील में बोटिंग शुरू हो सकेगी।
यह रहेगी सुविधा उपलब्ध
बोटिंग संचालक अशरफ खान ने बताया कि झील की सैर के लिए 7 सीटर की स्पीड बोट की सुविधा रहेगीा और 2 से 3 मिनट की सैर की एजव में 200 रुपए प्रति व्यक्ति लिए जाएंगे। इसी तरह करीब 25 सीटर मोटर बोट से भी झील की सैर की जा सकेगी, करीब 20 मिनट के एक राउंड की एवज में 50 रुपए लिए जाएंगे। जबकि वाटर स्कूटर भी उपलब्ध रहेगा। इसकी 2 से 3 मिनट की सैर के लिए 300 रुपए लिए जाएंगे।
झील में बनेंगे दो प्लेटफार्म
झील में वोटिंग के लिए फूल महल के पास प्लेटफार्म बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। झील में दो जगह प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। पहला फूल महल के पास और दूसरा प्लेटफार्म भैरव घाट मंदिर के पास। इन दोनों ही जगह से नगर के लोग बोटिंग की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
कुछ दिनों बाद आएगी पेंडल बोट और लग्जरी बोट भी
वोटिंग संचालक ने बताया कि कुछ दिनों बाद यहां पर पेंडल वोट और लग्जरी वोट भी लाई जाएगी। ताकि किशनगढ़ के लोग झील की सैर कर सकेंगे।
सभी कार्मिक प्रशिक्षित गौताखौर
स्पीड बोट, वाटर स्कूटर एवं मोटर बोट चलाने वाले एवं मौजूद कार्मिक सभी प्रशिक्षित गौताखौर है। साथ ही वोटिंग के दौरान सभी को लाइफ जैकेट भी पहनाई जाएगी।
वर्ष 2013 में चली थी बोटिंग
गुंदोलाव झील में पानी की अच्छी आवक होने से वर्ष 2013 में झील में नगरवासियों के मनोरंजन के लिए बोटिंग शुरू की गई थी। लेकिन एक सालभर तक झील में नगरवासियों ने बोटिंग का लुत्फ उठाया। लेकिन गर्मी में पानी की कमी होने और नगर परिषद की ओर से वोटिंग टेंडर की दरों में बढ़ोत्तरी के चलते बोटिंग के लिए कोई संवेदक आगे नहीं आया और इस वजह से झील में बोटिंग बंद हो गई।

Kishangarh : गर्मी में राहत के लिए यहां करो झील की सैर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
