Kishangarh : किशनगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगेंगे दो एक्सीलेटर
किशनगढ़ के रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर जल्द बनेंगे आधुनिक एक्सीलेटर
अजमेर जिले के सभी अंडरपासों में पानी भरने की समस्याओं और किशनगढ़ में टे्रनों के ठहराव की संख्या में बढ़ोत्तरी को लेकर सांसद और डीआरएम ने की चर्चा
डीआरएम ने सांसद के साथ देखा मौका
सांसद ने एक्सीलेटर समेत सभी प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजने की दी सलाह, मंजूरी दिलाने का दिया आश्वासन
किशनगढ़
Published: March 21, 2022 10:47:43 am
मदनगंज-किशनगढ़.
किशनगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 और प्लेटफार्म संख्या-2 पर जल्द ही आधुनिक एक्सीलेटर लगेंंगे, ताकि दिव्यांगजन समेत बुजुर्ग और महिला यात्रियोंं को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटाफार्म तक आने जाने में परेशानी नहीं हो। इस संदर्भ में जयपुर रेलवे मंडल के डीआरएम नरेंद्र कुमार ने सांसद भागीरथ चौधरी के साथ नए रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर मौका देखा और रेलवे बोर्ड को भेजे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा भी की। अब जल्द ही दो एक्सीलेटर समेत तीन यात्री ट्रेनों के ठहराव समेत एक ओर डेमू ट्रेन अजमेर से जयपुर तक चलाने के प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजे जाएंगे। सांसद चौधरी ने डीआरएम को प्रस्तावों को मंजूरी दिलाने का आश्वासन भी दिया।
डीआरएम नरेंद्र कुमार दोपहर करीब एक बजे नए रेलवे स्टेशन पर एक्सीलेटर और लिफ्ट इत्यादि के कार्य के निरीक्षण के लिए नए रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने तकनीकी अधिकारियों के साथ एक्सीलेटर एवं लिफ्ट लगाने को लेकर नाप जोख करवाई। इस दौरान तकनीकी कर्मचारी के बाद स्थान चिन्हित करने के लिए चॉक नहीं होने पर उसे फटकार भी लगाई। दोपहर करीब पौने दो बजे सांसद भागीरथ चौधरी पहुंचे। यहां सांसद चौधरी और डीआरएम नरेंद्र कुमार ने एक्सीलेटर के लिए मौका निरीक्षण किया। पूरे परिसर के निरीक्षण के बाद सांसद और डीआरएम ने बैठक की। बैठक में तकनीकी अड़चनों की वजह से लिफ्ट लगाए जाने के कार्य को केंसिल किया गया और प्लेटफार्म संख्या-1 और प्लेट फार्म संख्या-2 पर एक्सीलेटर ही लगाने जाने पर सहमति बनी। इस पर सांसद ने तत्काल इसका प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजने की बात कहते हुए मंजूरी दिलाने का भी आश्वासन दिया। इसके बाद डीआरएम पुन: जयपुर रवाना हो गए।
इन मुद्दों पर ही भी हुई चर्चा
-किशनगढ़ के कृष्णापुरी अंडरपास में पानी भरने की समस्या के जल्द निस्तारण।
-पुराना रेलवे स्टेशन पर नवीन अंडरपास निर्माण।
-पुराने बस स्टैंड के पीछे राम मंदिर वाली गली से मालियों की ढाणी को जोडऩे वाली गली में एक नवीन फुट ओवर पाथ निर्माण।
-अजमेर-आगरा फोर्ट इंटरसिटी का संचालन प्रतिदिन हो।
-मोतीहारी एक्सप्रेस एवं गरीब नवाज एक्सप्रेस और चंडीगढ़-बांद्रा एक्सप्रेस का सप्ताह में तीन दिन संचालन।
-आश्राम एक्सप्रेस का प्रतिदिन संचालन।
-साली, तिलोनिया, लाडपुरा रेलवे स्टेशनों पर डेमू अजमेर-अहमदाबाद शटल का समुचित ठहराव।

Kishangarh : किशनगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगेंगे दो एक्सीलेटर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
