Kishangarh : आखिर कुए से निकला समस्या का रास्ता
कुआ निर्माण से रिसाव का हुआ ईलाज, कुआ बना वरदान
डीएफसीसी की ओर से बनाया 30 फीट का कुआ निर्माण हुआ सार्थक
किशनगढ़
Published: April 16, 2022 02:23:43 pm
कुए में आने लगा रिसाव का पानी, अंडरपास में सुलभ हुआ आवागमन
मदनगंज-किशनगढ़.
जमीन में रिसास से कृष्णापुरी अंडरपास में भरने वाले पानी की समस्या का आखिरकार डीएफसीसी ने समाधान कर दिया है। डीएफसीसी ने रिसास की रोकथाम के लिए अंडरपास के नजदीक ही एक 30 फीस का कुआ निर्माण किया है और अब यह कुआ बनाने का निर्णय भी कारगर साबित हुआ। जमीन से रिसाव का पानी अब अंडरपास मे भरने की बजाए इस कुए में एकत्र होने लगा है और अंडरपास से सुलभ ट्रेफिक का संचालन होने लगा है। वहीं बीते दो साल से परेशान और आंदोलित क्षेत्रीय लोगों को भी समस्या से निदान मिला।
डीएफसीसी की ओर से कृष्णापुरी अंडरपास के दूसरे क्षौर (रेलवे लाइन की तरफ) अंडरपास के नजदीक ही एक तीस फीट गहरा कुआ निर्माण का निर्णय लिया और कुआ निर्माण का कार्य शुरू किया गया। करीब डेढ़ महीने के बाद कुआ बन कर तैयार हुआ। ताकि जमीन के रिसाव का पानी अंडरपास में जाने के बजाए इस कुए में आए और कुए में एकत्र पानी को विद्युत पम्प से बाहर निकाल दिया जाए। कुए की औसतन 10 फीट चौड़ाई और 30 फीट गहराई की गई। कुए में सम्पूर्ण कार्य सीमेंटेड किया गया है ताकि आगामी भविष्य में जमीन का पानी का कुए से भी अन्यत्र रिसाव नहीं हो। इससे पहले अंडरपास में रिसाव से भरने वाले पानी का पता लगाने के लिए डीएफसीसी एवं रेलवे ने अंडरपास की दोनों भुजाओं में 10-10 फीट की दूरी के मध्य क्यारियां भी बनवाई थी ताकि रिसाव का पता चल सके और इन भुजाओं के दोनों तरफ गहराई में गड्ढ़े भी खोदे गए, ताकि रिसाव का पता चल सके। लेकिन यह कार्य कारगर साबित नहीं हो सका।
आम दिनों में भरा रहता था पानी, बरसाती सीजन में दुविधा अधिक
कृष्णापुरी अंडरपास में भरने वाले पानी की समस्या और आवागमन में हो रही परेशानी के निस्तारण की मांग को लेकर वार्ड संख्या-15 और 16 के बांशिंदों ने फरवरी माह के शुरुआती दिनों में धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल भी की थी। इस पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश टाक एवं उपखंड अधिकारी परसाराम सैनी ने समस्या का हर हाल में समाधान करने का आश्वासन दिया और इसके लिए डीएफसीससी व रेलवे के अधिकारियों के साथ चर्चा कर कुआ बनाने का निर्णय लेकर उसकी क्रियांविती शुरू की गई। साथ ही विधायक ने समस्या का हल नहीं होने पर क्षेत्रीय लोगों के साथ धरना देने का भी वादा किया। इस आश्वासन के बाद क्षेत्रीय लोगों ने हड़ताल समाप्त कर दी।

Kishangarh : आखिर कुए से निकला समस्या का रास्ता
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
