Kishangarh : किशनगढ़ की मैन रोड पर फर्राटेदार दौड़ेंगे वाहन
आखिर हार्ट ऑफ सिटी के मुख्य मार्ग की सड़क का निर्माण शुरू
विधायक ने मदनगंज थाने के सामने सीमेंटेड सड़क का निर्माण कराया शुरू
अजमेर रोड परासिया रेलवे फाटक से जयपुर रोड चिडिय़ा बावड़ी तक बनेगी पूर्णत: नई सड़क
रात को होगा निर्माण कार्य, दिन को भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
किशनगढ़
Published: April 19, 2022 09:59:57 am
मदनगंज-किशनगढ़.
आखिरकार अजमेर रोड परासिया रेलवे फाटक से जयपुर रोड चिडिय़ा बावड़ी तक हॉर्ट ऑफ सिटी के मुख्य मार्ग की सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया। 25 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक रोड लाइटों, हरीयाली युक्त डिवाइडर के साथ ट्रेफिक लाइटें भी लगाई जाएगी। विधायक सुरेश टाक ने जयपुर रोड मदनगंज थाने के सामने से सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। अब यदि बेरोकटोक सड़क कार्य चलता है तो जल्द ही सड़क निर्माण और इसका सौंदर्यकरण का कार्य पूरा होगा।
विधायक टाक ने अपने कार्यकत्र्ताओं के साथ जयपुर रोड मदनगंज थाने के सामने सीमेंटेड सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया। साथ ही संबंधित सड़क निर्माण ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के भी निर्देश दिए। 25 करोड़ की लागत से यह सड़क बनेगी और कुछ हिस्से में डामरीरकण होगा और अधिकांश सड़क का सीसी निर्माण होगा। सड़क निर्माण में आने वाली सभी सरकारी बाधाओं जैसे की विद्युत पोल व टेलीफोन इत्यादि पोल हटाए जा चुके है, ट्रांसफार्मर को हटा कर पीछे शिफ्ट कर दिया गया है और कई जगह ऊंचे व बड़े पोल लगा कर बिजली की हाई वोल्टेज लाइनों को भी ऊंचाई पर शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि कई जगह की पुरानी केबलों को भी बदला जा चुका है। सड़क निर्माण की बाधा के रूप में सामने आने वाले पेड़ों भी हटाने और उनके स्थान पर दूसरे पेड़ लगाए जाने की भी स्वीकृति मिल गई है। कुछेक विद्युत पोलो को हटाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। पहले सीमेंटेड सड़क बनेगी और फिर दोनों तरफ डामर सड़क बनेगी।
आरके मार्बल ग्रुप से आज से मिलेगी निजी इंजीनियर की सेवाएं
सड़क निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य को लेकर विधायक सुरेश टाक ने आरके मार्बल ग्रुप के चेयरमैन अशोक पाटनी के साथ बैठक कर चर्चा की। विधायक ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता के लिए एक निजी तौर पर इंजीनियर उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इस पर चेयरमैन पाटनी ने विधायक टाक को एक निजी इंजीयर उपलब्ध कराने का आश्वासन दे दिया और यह इंजीनियर सोमवार से अपना कार्य शुरू करेगा।
हरियाली से आच्छादित होंगे डीवाइडर और सड़क
परासिया से अग्रसेन सर्किल तक सड़क के दोनों तरफ नीम के बड़े पेड़ लगाए जाएंगे और इसी तरह मदनगंज थाने से चिडिय़ा बावड़ी तक भी सड़क के दोनों तरफ बड़े नीम के पेड़ लगेंगे। साथ ही इस फोरलेन सड़क के बीच में डिवाइडर होगा और डिवाइडर पर पॉक्स टेल के 15-15 फीट के पेड़ लगाए जाएंगे। साथ ही इन डिवाइडर पर हैरिटेज लुक की स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएगी।
दिन में नहीं होगा काम, रात में बनेगी सड़क
सड़क निर्माण के दौरान किसी तरह की कोई घटना या दुर्घटना नहीं हो इसके लिए रात के समय ही सड़क का निर्माण होगा। जबकि दिन में भारी वाहनों के भीतर प्रवेश पर रोक लगेगी। शाम 7 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक काम होगा और दिन में काम नहीं होगा। इस फोरलेन सड़क में सड़क के दोनों तरफ 7-7 मीटर की सड़क होगी और बीच में डीवाइडर भी बनेगा।
बनेगी सीसी और डामर सड़क
तकरीबन 10 किलोमीटर की इस फोरलेन सड़क निर्माण में पुराना बस स्टैंड से मदनगंज थाने तक करीब 2.5 किलोमीटर की सड़क पूर्णत सीमेंटेड सड़क बनेगी और शेष करीब 7 किलोमीटर की सड़क डामर की बनेगी।
आम जन से आग्रह
सभी नगरवासियों से आग्रह है कि मुख्य मार्ग की सड़क निर्माण हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। सड़क निर्माण में यदि जिस किसी का भी स्थायी या अस्थाई निर्माण बाधा के रूप में आता है तो वह उसे हटा कर अपना सहयोग दे। ताकि सड़क निर्माण कार्य अनवरत रूप से चलता रहे।
-सुरेश टाक, विधायक।

Kishangarh : किशनगढ़ की मैन रोड पर फर्राटेदार दौड़ेंगे वाहन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
