scriptKishangarh- दफ्तर से पता चल जाएगी कचरे और अतिक्रमण की स्थिति | kishangarh cctv will be insall various places | Patrika News

Kishangarh- दफ्तर से पता चल जाएगी कचरे और अतिक्रमण की स्थिति

locationकिशनगढ़Published: Jan 06, 2020 12:02:52 pm

Submitted by:

Amit

कई जगह लगे कैमरे

cctv

cctv

मदनगंज-किशनगढ़
नगर के मुख्य मार्ग व बाजार में गंदगी और अव्यवस्थाओं की निगरानी नगर परिषद अधिकारी दफ्तर में बैठे ही देख सकेंगे। नगर में 25 स्थानों पर कैमरे लगाए जा रहे है। इनमें से तीन हाइ रिजोल्यूशन कैमरे रूपनगढ़ तिराहे, मुख्य चौराहे और पुरानी मील स्थित चौराहे पर लगाए जा रहे है। वहीं अन्य 22 कैमरे पुराने बस स्टैण्ड से लेकर जयपुर रोड स्थित आर के कम्यूनिटी सेन्टर तक और सब्जीमंडी क्षेत्र में लगाए जा रहे है। इन कैमरों का कन्ट्रोल रूम मदनगंज थाने में होगा। वहीं कैमरों का एक मॉनिटर नगर परिषद में भी लगाया जाएगा। मॉनिटर लगने से नगर परिषद अधिकारी कचरे और में कैमरे लगाने का कार्य तेजी से जारी है। कैमरों का एक मॉनिटर नगर परिषद में भी लगाया जाएगा। इस संबंध में विधायक सुरेश टांक ने ठेका फर्म को निर्देश दिए है। फर्म की ओर से अब नगर परिषद में भी मॉनिटर लगाया जाएगा। कैमरों से परिषद अधिकारी कचरा परिवहन में लगे वाहनों, मुख्य मार्ग पर कचरे, अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर निगरानी रख सकेंगे। इसी तरह लाइन के बाहर रखे वाहनों और सामान की भी स्थिति उन्हें नगर परिषद में बैठे-बैठे पता चल जाएगी। साथ में सभी बातों का सबूत भी रहेगा। क्योंकि कई बार नगर परिषद का दस्ता जब बाजार में आता है तो व्यापारी अपना सामान पीछे कर लेते है। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर में व्यापारी पवन राठी से लूट के बाद विधायक सुरेश टांक की पहल पर विधायक कोष से पर कैमरे लगाने का कार्य शुरू हुआ था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो