script

Kishangarh: अगले माह से आबाद होगी मंडी, किसानों की व्यस्तता के पड़ी है सूनी

locationकिशनगढ़Published: Aug 22, 2019 08:38:47 pm

Submitted by:

Amit Amit Kakra

व्यापारी लगे आने वाले सीजन की तैयारियों में

Kishangarh crop will be come in market from next month

Kishangarh: अगले माह से आबाद होगी मंडी, किसानों की व्यस्तता के पड़ी है सूनी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़. (Kishangarh)
नगर की कृषि उपज मंडी (Crop market) (अनाज) में व्यापारी आने वाले सीजन की तैयारियों में जुट गए है।
आने वाले दिनों में फसल की कटाई शुरू होगी। इसके बाद जीन्सों की आवक प्रारंभ होगी। इन दिनों किसान खेतों में फसल की देखभाल कर रहे है। इसके चलते मंडी में जीन्सों की आवक बंद है। वहीं व्यापारी भी आने वाले सीजन की तैयारी कर रहे है। व्यापारी इन दिनों मंडी में पुराने स्टॉक को बेचने में लगे है। नए माल को रखने के लिए गोदामों और शैड की सफाई करवाकर व्यवस्थित कर रहे है। ताकि खरीदी गई जिन्सों को रखा जा सके। उधर कृषि मंडी प्रशासन ने भी इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी है।
अगले माह से शुरू होगी आवक
कृषि मंडी सचिव मदनलाल सैनी के अनुसार में सितम्बर के दूसरे सप्ताह से फसलों की आवक प्रारंभ होगी। सबसे अधिक मूंग की आवक होती है। इसके अलावा चना, जीरा, रायड़ा और तारामीरा की भी बड़ी आवक होती है।
कई जिलों से आते है किसान
जानकारी के अनुसार नगर की मंडी में उपखण्ड सहित अजमेर (ajmer), जयपुर ( jaipur), टोंक (tonk) और नागौर (nagur) क्षेत्र के किसान (farmer) फसल बेचने आते है। यहां मुख्य रूप से मूंग, चना, जीरा, चवला, ग्वार, ज्वार, बाजरा, तारामीरा और रायड़ा की खरीद की जाती है।

ट्रेंडिंग वीडियो