scriptनागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली, नारे लगाए सौंपा ज्ञापन | kishangarh people march in support of CAA | Patrika News

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली, नारे लगाए सौंपा ज्ञापन

locationकिशनगढ़Published: Dec 28, 2019 02:36:08 pm

Submitted by:

Amit

नगर के विभिन्न संगठनों की ओर से रैली निकाली

kishangarh people march in support of CAA

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली, नारे लगाए सौंपा ज्ञापन

मदनगंज-किशनगढ़.
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में नगर के विभिन्न संगठनों की ओर से रैली निकाली गई। रामनेर चौराहे से निकली यह रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई। मुख्य चौराहे पहुंची। यहां एसडीएम देवेन्द्र कुमार यादव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।
रैली रामनेर चौराहे से प्रारंभ हुई। रैली में आगे-आगे लोग नागरिकता कानून के समर्थन का बैनर लेकर चल रहे थे। वहीं पीछे-पीछे युवा, नगरवासी और विभिन्न संगठनों के सदस्य हाथों में तिरंगा लिए चल रहे थे। इनके पीछे युवा बाइक पर चल रहे थे। पूरे रास्ते भारत माता की जय और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान रुपनगढ़ तिराहे पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया। भाजपा नेता विकास चौधरी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताडि़त हुए धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता के लिए है। इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है। शिवसेना नेता गोपाल शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून सेे देश में रह रहे किसी नागरिक की नागरिकता प्रभावित नहीं होगी। इस दौरान मां भारती रक्षा मंच के अध्यक्ष राजेश नवहाल, करणी सेना के शैतानसिंह धौरपुरिया, किशन बंग, विपुल चतुर्वेदी, नवीन बैरवा, विकास शर्मा, शीशपाल गुर्जर, लक्ष्मीनारायण सोनगरा, अशोक शर्मा, सीमा अखावत, संतोष पारीक, किशनगोपाल दरगड़, पंकज पहाडिय़ा, प्रेम साहू, पिन्टू शर्मा, मोनू शर्मा, अनिल बंजारा, नितिन सिंधी, पुखराज सिंह सहित कई संगठनों के सदस्य और नागरिक उपस्थित रहे।
मौके पर लिया ज्ञापन
रैली के मुख्य चौराहे पहुंचे पर लोगों ने जमकर नारे बाजी की। इस दौरान एसडीएम देवेन्द्र कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया। राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून लागू करने की मांग की गई।
पुलिस रही सतर्क
रैली के साथ पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा। पुलिस उपअधीक्षक ग्रामीण सतीश कुमार यादव रैली के साथ रहे। गांधीनगर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा सुबह से रामनेर चौराहे पर जमे रहे। एएसआई भंवरलाल सहित थाने का जाप्ता तैनात रहा। जुलूस के पूरे मार्ग में पुलिस तैनात रही। इस दौरान मदनगंज सीआई रोशनललाल, किशनगढ़ सीआई मनीष चारण, रूपनगढ़ थानाधिकारी सुनील बेड़ा, बांदरसिंदरी थानाधिकारी प्रीति रत्नू मय जाप्ता मौके पर रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो