Kishangarh : गर्मी के तेवर देख, बनाई जलापूर्ति की कार्य योजना
किशनगढ़Published: May 15, 2023 04:10:14 pm
जलदाय विभाग हुआ सतर्क
गर्मी मेंं जरुरत पड़ी तो 40 हैंडपम्प और 10 ट्यूबवैल भी खोदेगा जलदाय विभाग
बूस्टर इस्तेमाल किए तो होगी कार्रवाई


Kishangarh : गर्मी के तेवर देख, बनाई जलापूर्ति की कार्य योजना
कालीचरण
मदनगंज-किशनगढ़.
बीते कुछ दिनों से सूरज ने भी अपना तेज दिखाना शुरू कर दिया है और तेज और चिलचिलाती धूप से आमजन भी बेहाल है। बढ़ते तापमान को लेकर जलदाय विभाग भी अलर्ट हो गया है और गर्मी में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए कार्य योजना भी तैयार की है। जरुरत पड़ती है तो जलदाय विभाग राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप पानी की आपूर्ति के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 40 नए हैंडपम्प और 10 ट्यूबवैल भी खोदेगा। ताकि आमजन को जरुरत के अनुरूप गर्मी में पानी उपलब्ध हो सके।
किशनगढ़ की शहरी और ग्रामीण क्षेत्र समेत विधानसभा क्षैत्र की औसतन 5 लाख की आबादी है और इस आबादी में 49 हजार 736 पानी के कनेक्शन है। शहरी क्षेत्र के लिए वर्तमान में पेयजल सप्लाई के लिए 22 एमएलडी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 15 एमएलडी पानी प्रतिदिन जिला मुख्यालय की ओर से किशनगढ़ को बिसलपुर बांध से मिल रहा है। जो कि नाकाफी है। शहरी क्षेत्र में प्रति दिन 32 एमएलडी पानी की जरुरत है और ग्रामीण क्षेत्र में भी 15 एमएलडी पानी पर्याप्त नहीं है।
शहरी क्षेत्र में 48 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 72 घंटे के अंतराल में सप्लाई
शहरी क्षेत्र में 22 एमएलडी पानी से 48 घंटे के अंतराल में पेयजल आपूत्र्ति की जा रही है। जबकि कुछेक क्षेत्रों में 72 घंटे के अंतराल में पेयजल सप्लाई की जा रही है। जलदाय विभाग अपने 64 जोन में 48 घंटे और 20 जोन में 72 घंटे के अंतराल में वर्तमान में आपूत्र्ति कर रहा है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जगह 72 घंटे से 96 घंटे के अंतराल में पेयजल आपूत्र्ति की जा रही है। लेकिन यदि गर्मी के साथ ही पानी की डिमांड बढ़ती है तो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रोंं में जलापूर्ति का अंतराल भी बढ़ेगा।