scriptधूमधाम से निकली भगवान परशुराम की शोभायात्रा | Lord Parashurama's festivities | Patrika News

धूमधाम से निकली भगवान परशुराम की शोभायात्रा

locationकिशनगढ़Published: May 07, 2019 08:49:00 pm

Submitted by:

kali charan

शोभायात्रा का कई जगह पुष्पवर्षा से किया स्वागत समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग, कई झांकिया भी सजाई
किशनगढ़ में ब्राह्मण समाज की ओर से मंगलवार को भगवान परशुराम जयंती श्रद्धा और उत्साह से मनाई गई। इसके तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। नगर के खाण्डल छात्रावास स्थित भगवान परशुराम का पंचामृत से अभिषेक कर श्रृंगार आरती की गई।इसके बाद सुबह 8.30 बजे से भगवान परशुराम जयंती महोत्सव अन्तर्गत राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से डाक बंगले से शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा नगर के मुय मार्गो से होते हुए खाण्डल छात्रावास स्थित भगवान परशुराम मंदिर पहुंचकर सपन्न हुई। शोभायात्रा में ढोल नगाड़ो और बैंड बाजों की मधुर स्वरलहरियों के बीच महिलाएं पीले व धारण कर सिर पर कलशलेकर मंगलगीत गाती चल रही थी। इस दौरान सैकडों युवा ध्वज पताकाएं लेकर वाहन रैली के रूप में चल रहे थे। रैली के पीछे भगवान परशुराम की जीवंत झांकी चल रही थी। साथ ही भगवान विष्णु लक्ष्मी, नारद की झांकी, महाकाल शिव शंकर की झांकी आकर्षण का केन्द्ररही।

Lord Parashurama's festivities

धूमधाम से निकली भगवान परशुराम की शोभायात्रा

मंत्री बालमुकुंद शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा के खाण्डल विप्र छात्रावास पहुंचने पर भगवान परशुराम की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। महासभा अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, जिलामंत्री रामचंद्र हरितवाल, जगदीश मंगल हारा, रामअवतार त्योद, रमाकांत मुदगल, ओमप्रकाश शर्मा, घनश्याम काछवाल, गोपाल प्रधान, मनमोहन शर्मा, विपुल शर्मा, सुशील दाधीच तिलोनिया, राकेश काकड़ा, परमानंद शर्मा, नरेश कौशिक, संतोष पारीक, मंजूलता शर्मा, निशा दाधीच, सतीश शर्मा और छीतर महाराज सहित कई लोग जयघोष करते चल रहे थे।
इन्होंने किया स्वागत
शोभायात्रा का आदि गौड़, गुर्जर गौड़, दाधीच समाज, पाराशर समाज, पारीक समाज, सिखवाल समाज, पुष्करणा समाज, हरियाणा गौड़ समाज, पारीक समाज शहर सहित अनेक समाजों के लोगों ने पुष्पवर्षा कर शीतल पेय पिलाया। सैन समाज की ओर से भी स्वागत किया गया।
जनप्रतिनिधियों ने भी किया स्वागत
नगर के अग्रसेन भवन पर बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने, विधायक सुरेश टांक मुय चौराहे पर, गोपाल बिल्ंिडग पर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्षरमेश जाजू व राकेश ने तेजा चौक पर, पुरानी मिल चौराहे पर विकास चौधरी ने शोभायात्रा का स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो