किशनगढ़

मिनटों में ऐसे बनाओ स्वादिष्ट खाना

सीखे एरोबिक्स और कुकिंग के नुस्खेभारत विकास परिषद का अभिरूचि शिविर

किशनगढ़May 30, 2019 / 01:30 pm

kali charan

मिनटों में ऐसे बनाओ स्वादिष्ट खाना

मदनगंज-किशनगढ़. भारत विकास परिषद की ओर से महावीर भवन में आयोजित अभिरुचि शिविर में शारीरिक रूप से फीट रहने के लिए एरोबिक्स और स्वादिष्ट खाना बनाने के लिए कुकिंग के गुर सिखाए गए। शिविर में दूसरे दिन दीप प्रजलवन और मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से शुरू हुआ। दीप प्रजलवन शाखा अध्यक्ष ओम प्रकाश मेनावत और कमल बैद ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल ने की। शाखा प्रभारी महेंद्र मित्तल ने बैद का स्वागत किया। प्रचार प्रसार प्रभारी गिरधारी अमरवानी ने बताया कि महावीर भवन में दूसरे दिन बालक-बालिकाओं ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम प्रभारी ममता रावका एवं पार्वती कुमावत ने बताया कि एरोबिक्स की सुबह 7 बजे से 8 बजे तक क्लास चली। इसमें प्रशिक्षिका सुरभि जैन ने एरोबिक्स स्टेप सिखाए और एरोबिक्स के माध्यम से फिट रहने के तरीके बताए। पायल सारड़ा ने ने मेहंदी बनाना बताया और कलाई पर पैटर्न बनाना सिखाया। मोनिका विश्व ने आत्मरक्षा के गुर सिखाए और विपरीत परिस्थिति में अपनी सुरक्षा के तरीके बताए। मीनाक्षी टेलर ने बालिकाओ और महिलाओ को बालो का झडऩा रोकने के नुस्खे बताए। देवेंद्र कुमावत ने पेन होल्डर और पेपर फ्लावर बनाने के हुनर सिखाए। अनिता जैन और रीना छापरवाल ने रिंग और टिकला बनाना सिखाया। रजनी अजमेरा ने महिलाओं को राजस्थानी डांस के स्टेप सिखाए। सरिता गोलेछा ने नॉन ऑयल खाना बनाना सिखाया। कार्यक्रम का संचालन निल रावका ने किया।

Home / Kishangarh / मिनटों में ऐसे बनाओ स्वादिष्ट खाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.