scriptमार्बल और ग्रेनाइट को मिलेंगे नए आयाम | Marble and granite will meet new dimensions | Patrika News

मार्बल और ग्रेनाइट को मिलेंगे नए आयाम

locationकिशनगढ़Published: Jul 13, 2019 12:31:01 pm

Submitted by:

kali charan

6 राज्यों के 16 वास्तुविद आए किशनगढ़

Marble and granite will meet new dimensions

मार्बल और ग्रेनाइट को मिलेंगे नए आयाम

मदनगंज-किशनगढ़. गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, पंजाब एवं तमिलनाडू के मार्बल और ग्रेनाइट उद्यमी भी अब किशनगढ़ मार्बल मंडी की ओर रूख करेंगें। इन सभी राज्यों के 18 वास्तुविदों का शिष्टमंडल शुक्रवार को किशनगढ़ पहुंचा और मार्बल एसोसिएशन कार्यालय में अध्यक्ष सुधीर जेन ने उनकी अगवानी की।
सीडोज जयपुर के तत्वावधान में 18 वास्तुविदों ने अध्यक्ष सुधीर जैन के साथ मुलाकात की और मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग को और अधिक नए आयाम स्थापित करने पर चर्चा की। वास्तुविदों ने अध्यक्ष जैन को बताया कि उनकी टीम ने देशभर में गुणवत्तापूर्ण मार्बल और ग्रेनाइट की खरीद के लिए सर्वे किया गया। ताकि इन सभी राज्यों के मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्यमियों को गुणवत्तापूर्ण और अच्छा मार्बल एवं ग्रेनाइट पत्थर उपलब्ध हो सके। अध्यक्ष जैन समेत वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, महासचिव शशिकांत पाटोदिया, सचिव प्रदीप चांडक, संगठन सचिव चैनाराम चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सम्पतराय शर्मा ने सभी वास्तुविदों का माला पहना कर स्वागत किया। इसके बाद सभी वास्तुविदों की टीम ने मार्बल एरिया में फैक्ट्रियों में मार्बल और ग्रेनाइट के पत्थर देखे और पत्थरों की जाने वाले प्रोसेसिंग कार्य को भी देखा एवं सराहना की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो