scriptखसरा एक जानलेवा और संक्रामक रोग | Measles is a killer and infectious disease | Patrika News

खसरा एक जानलेवा और संक्रामक रोग

locationकिशनगढ़Published: Jul 18, 2019 01:01:33 pm

Submitted by:

kali charan

उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में खसरा-रूबेला टीकाकरण के लिए बैठक आयोजित

Measles is a killer and infectious disease

खसरा एक जानलेवा और संक्रामक रोग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़. उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में बुधवार को आगामी 22 जुलाई से खसरा-रूबेला टीकाकरण की कैैपनिग के उपखण्ड अधिकारी श्यामा राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में खण्ड मुय चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वाति शिन्दे , महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, शहरी/ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में बताया कि खसरा एक जानलेवा एवं तीव्र गति से फैलने वाला अति संक्रामक रोग है। यह प्रभावित रोगी के खासने और छींकने से फैलता है। खसरा एवं रूबेला रोग का बचपन में टीकाकरण कराए जाने से इसके प्रसार एवं गभीर खतरों को रोका जा सकता है। इसी उद्देश्य से राज्य के 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों के टीकाकरण हेतु राज्य में 22 जुलाई से खसरा-रूबेला अभियान प्रारंभ किया गया। अभियान के पहले दो सप्ताह में सभी सरकारी, निजी स्कूल, मदरसों एवं बालवाड़ी आदि में बच्चों का टीकारण किया जाएगा। अगले दो सप्ताह में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के आउटरीच बच्चों का मोबाइल टीम के माध्यम से टीकाकरण किया जाएगा। बैठक के दौरान समस्त विभागों यथा स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, नगर परिषद, श्रम एवं नियोजन विभाग एवं विद्युत वितरण निगम की उक्त कैपेनिंग में भूमिका बताई गई। इस दौरान समस्त विभागों को अपनी भूमिका का सतत निर्वाहन करने के लिए उपखण्ड अधिकारी राठौड़ ने निर्देशित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो