scriptमेरे पति ने आत्महत्या नहीं की, उनकी हत्या हुई | My husband did not commit suicide, he was murdered | Patrika News

मेरे पति ने आत्महत्या नहीं की, उनकी हत्या हुई

locationकिशनगढ़Published: May 21, 2019 11:59:02 am

Submitted by:

kali charan

मृतक की पत्नी ने एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से लगाई न्याय की गुहार
मदनगंज-किशनगढ़. मेरे पति ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या की गई और बाद में उसे आत्महत्या दर्शा दिया गया। मृतक की पत्नी ने मामले की पुन: जांच करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से सोमवार को न्याय की गुहार लगाई है।

My husband did not commit suicide

मेरे पति ने आत्महत्या नहीं की, उनकी हत्या हुई

नया शहर वार्ड संख्या-34 के रेगरान मोहल्ला निवासी शांतिदेवी रेगर ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर पति की मौत के मामले में जांच की मांग की है। शांतिदेवी ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर खुद की पीड़ा बयां की। शांतिदेवी ने ज्ञापन में बताया कि उसके पति लक्ष्मीनारायण कालीडूंगरी स्थित ग्रेनाइट फैक्ट्री में मुनीम का काम करते थे और 31 जनवरी 2019 को फैक्ट्री के पास ही एक पेड़ पर गले में फंदा लगाए हुए मृत मिले। शांतिदेवी का कहना है कि उनके पति लक्ष्मीनारायण ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या कर शव उस जगह लाकर रखा गया। मृतक की पत्नी ने गांधीनगर थाना पुलिस पर मामले में किसी प्रकार की पूछताछ नहीं करने और मृग दर्शा कर कार्रवाई पूरी करने के आरोप लगाए है। साथ ही पुलिस पर मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराने के आरोप भी लगाए है। शांतिदेवी ने पति लक्ष्मीनारायण की हत्या की बात कहते हुए आरोपित व्यक्तियों के भी नाम लिखित में बताए है और कार्रवाई की मांग की है। उसने पति की मौत से पूर्व आरोपित व्यक्तियों से मोबाइल पर बातचीत होने और इसकी सम्पूर्ण जानकारी को भी ज्ञापन में उल्लेख किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो