scriptनालों की हो तत्काल सफाई | Nallow's immediate cleaning | Patrika News

नालों की हो तत्काल सफाई

locationकिशनगढ़Published: Jul 06, 2019 12:11:35 pm

Submitted by:

kali charan

सांसद भागीरथ चौधरी ने जिला कलक्टर को लिखा पत्र

Nallow's immediate cleaning

नालों की हो तत्काल सफाई

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़. सांसद भागीरथ चौधरी ने जिला कलक्टर अजमेर को बरसात से किशनगढ़ के समय पर सफाई नहीं हो पाने से ओवरलो हुए नालों की तत्काल सफाई कराने के लिए पत्र लिखा है। सांसद चौधरी ने शुक्रवार को सुबह हुई बारिश से शहरी क्षेत्र किशनगढ़ कें नालों की समय पर साफ-सफाई नहीं होने के कारण नालों में वर्षा जल भर जाने पर ओवरलो होकर जगह-जगह सड़क पर आ जाने से क्षेत्रवासियों एवं राहगीरों को आने-जाने में हुई कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्टर को आज प्रात: फोन पर इस समस्या से अवगत कराया। इसके साथ ही समस्या के तत्काल समाधान के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित कराकर नालों एवं उनकी आंवों की तत्काल सफाई कराने की कार्यवाही करने के लिए दिल्ली से पत्र भी लिखा। इसी तरह सांसद चौधरी ने बरसात के समय सांवतसर, कृष्णापुरी एवं संसदीय क्षेत्र में स्थित ग्रामीण क्षेत्रों के रेलवे अण्डरपासों में पानी भर जाने की समस्या से रेलवे के उच्चाधिकारियों को फोन पर अवगत कराया। इस पर रेलवे अधिकारियों ने पानी तत्काल पप लगाकर निकलवाने की बात कही। साथ ही शहरी क्षेत्र किशनगढ़ में पपों को स्थायी तौर पर समस्त अण्डरपास में स्थापित करने का आश्वासन भी दिया ताकि भविष्य में कभी भी ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो