निगरानी के लिए वन विभाग की टीम तैनात
सरपंच सैनी ने इसकी सूचना क्षेत्रीय वन अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा को दी और क्षेत्रीय वन अधिकारी शर्मा ने तत्काल फोरेस्टर दीपक कुमार चौधरी समेत सहायक वनपाल मनोज कुमार, सहायक वनपाल हीरलाल एवं वन रक्षक मंजीत चौधरी को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ने मौका मुआयना किया और मृत बछड़े के शव को भी देखा। टीम ने भी पैंथर के मूवमेंट होने एवं बछड़े का शिकार करने की पुष्टि की। टीम को मौके से पैंथर के पद चिन्ह भी मिले है। फिलहाल टीम ने क्षेत्र में निगरानी रखे हुए है।
सरपंच सैनी ने इसकी सूचना क्षेत्रीय वन अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा को दी और क्षेत्रीय वन अधिकारी शर्मा ने तत्काल फोरेस्टर दीपक कुमार चौधरी समेत सहायक वनपाल मनोज कुमार, सहायक वनपाल हीरलाल एवं वन रक्षक मंजीत चौधरी को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ने मौका मुआयना किया और मृत बछड़े के शव को भी देखा। टीम ने भी पैंथर के मूवमेंट होने एवं बछड़े का शिकार करने की पुष्टि की। टीम को मौके से पैंथर के पद चिन्ह भी मिले है। फिलहाल टीम ने क्षेत्र में निगरानी रखे हुए है।
बीते 20 दिनों में 4-5 बछड़ों का शिकार
सरंपच सैनी ने बताया कि सूरजकरण गहलोत से पहले इनके ही परिवार के गणपत गहलोत एवं दीलीप गहलोत के बाड़े में भी पैंथर ने बछड़ों का शिकार कर उठा ले गया। बीते 20 दिनों में इन तीनों जनों के बाड़ों से करीब 4 से 5 बछड़ों का पैंथर ने शिकार किए है।
सरंपच सैनी ने बताया कि सूरजकरण गहलोत से पहले इनके ही परिवार के गणपत गहलोत एवं दीलीप गहलोत के बाड़े में भी पैंथर ने बछड़ों का शिकार कर उठा ले गया। बीते 20 दिनों में इन तीनों जनों के बाड़ों से करीब 4 से 5 बछड़ों का पैंथर ने शिकार किए है।
वन्य जीव गणना में दिखे दो पैंथर
क्षेत्रीय वन अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि मई माह में हुई वन्य जीव गणना में पिताम्बर की गाल से सटे वन क्षेत्रों में दो पैंथरों के मूवमेंट देखे गए है। क्षेत्रीय लोगों को सावधानी बरतनी होगी और अंधेरा होने पर अकेले घर से बाहर नहीं निकले या फिर मवेशी इत्यादि को चराने के लिए भी अकेले नहीं जाए। यदि कहीं पैंथर या अन्य कोई वन्य जीव नजर आता है तो उसकी तत्काल सूचना दे।
क्षेत्रीय वन अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि मई माह में हुई वन्य जीव गणना में पिताम्बर की गाल से सटे वन क्षेत्रों में दो पैंथरों के मूवमेंट देखे गए है। क्षेत्रीय लोगों को सावधानी बरतनी होगी और अंधेरा होने पर अकेले घर से बाहर नहीं निकले या फिर मवेशी इत्यादि को चराने के लिए भी अकेले नहीं जाए। यदि कहीं पैंथर या अन्य कोई वन्य जीव नजर आता है तो उसकी तत्काल सूचना दे।