किशनगढ़

हॉस्पीटल में बढऩे लगे उल्टी दस्त के रोगी

आउटडोर में भी बढऩे लगी रोगियों की संयाराजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय में भर्ती हो रहे इसके रोगी
मदनगंज-किशनगढ़. गर्मी के तीखे तेवर के साथमौसमी बीमारी उल्टी-दस्त के रोगियों की संया में इजाफा होने लग गया है। इससे पीडि़त चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। आगामी दिनों में इसके रोगियों की संया में इजाफा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। गर्मी तेज होने और दूषित खान-पान इंफेक्शन होने से उल्टी-दस्त की शिकायत होती है। इसमेंं सर्वाधिक बच्चे चपेट में आते हैं।पिछले कुछ दिनों से मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण उल्टी-दस्त के रोगियों की संया बढ़ती जा रही है। इसका मुय कारण दूषित पानी और दूषित खानपान होता है। उल्टी-दस्त के कारण शरीर में कमजोरी आ जाती है। समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। चिकित्सालय में इससे पीडि़त मरीज प्रतिदिन भर्ती हो रही है। आउटडोर में उल्टी-दस्त के मरीज आ रहे हैं। इससे बचने के लिए

किशनगढ़May 08, 2019 / 08:59 pm

kali charan

हॉस्पीटल में बढऩे लगे उल्टी दस्त के रोगी

समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। चिकित्सालय में इससे पीडि़त मरीज प्रतिदिन भर्ती हो रही है। आउटडोर में उल्टी-दस्त के मरीज आ रहे हैं।
यह है मुय कारण
– उल्टी दस्त इंफेक्शन के कारण होता है।
– दूषित पानी और दूषित भोजन से बचना चाहिए
– खुले में रखे फल व बासी खाना नहीं चाहिए।
– कहीं भी पानी नहीं पीना नहीं चाहिए।
यह है बचाव
– घर का पानी और उबला पानी का उपयोग करें
– खुले में रखे खाने और बाजार में खानें से बचे
– हमेशा पानी साथ लेकर चलना चाहिए।
– ओआरएस घोल आदि का उपयोग करें
– बासी खाने से भी बचना चाहिए।
इनका कहना है…
हॉस्पिटल में उल्टी-दस्त के प्रतिदिन 8 से 10 रोगी भर्ती हो रहे हैं। मौसम परिवर्तन के कारण संया बढ़ी है। यह इंफेक्शन के कारण होता है। बाहर की चीज खाने और पीने से बचना चाहिए।
– डॉ. अशोक जैन, प्रमुख विशेषज्ञ (मेडिसिन) राजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय किशनगढ़
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.