scriptconvocation ceremony…कुछ नया सीखें, कुछ नया करें | Rajasthan central university | Patrika News

convocation ceremony…कुछ नया सीखें, कुछ नया करें

locationकिशनगढ़Published: Dec 03, 2019 07:03:44 pm

Submitted by:

tarun kashyap

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह, इसरो अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को दी सलाह

convocation ceremony...कुछ नया सीखें, कुछ नया करें

convocation ceremony…


मदनगंज किशनगढ़। कुछ नया सीखा जाए और कुछ नया किया जाए। यह देश की और विद्यार्थियों की तरक्की के लिए जरूरी है। यह सलाह इसरो अध्यक्ष डा. के. सिवन ने मंगलवार को छात्र-छात्राओं को दी। वह राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय (Rajasthan central university )के छठे दीक्षांत समारोह (convocation ceremonyमें बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा की कठिन मेहनत का फ ल जरूर मिलता है। जो कोई जीवन में कभी रिस्क नहीं लेता वह जीवन में कभी कुछ उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि विफलता जीवन में कभी बाधा नहीं खड़ी करती बल्कि हमेशा कुछ नया करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने करियर को लेकर भी विद्यार्थियों को सलाह दी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गलती नहीं करता, वह कभी कुछ नया करने की नहीं सोच सकता। यही सफलता का मूल मंत्र है। गलतियां ही जीवन में कुछ ना कुछ सीखने की प्रेरणा देती है। उन्होंने अपने छात्र जीवन से लेकर इसरो अध्यक्ष के पद पर पहुंचने तक के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने जिंदगी में काफ ी शुरुआती दौर से मेहनत की और आज सीखते हुए इस जगह पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि कामयाबी उसी इंसान को मिलती है जो जीवन में कुछ करना चाहता है।
पूर्व इसरो अध्यक्ष एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. के. कस्तूरीरंगन ने कहा कि राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय देश के नामी विश्वविद्यालयों में शामिल है। यहां से छात्र-छात्राएं पढ़कर बाहर जाकर अपना नाम रोशन कर रहे हैं। जिस तरीके से यहां शिक्षण कराया और शिक्षण पद्धति को अपनाया गया है वह वाकई काबिले तारीफ है। यह विश्वविद्यालय देश के नौजवानों का भविष्य निर्माण कर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो