किशनगढ़

RPSC Recruitment: 17 से फिर शुरू होगा इंटरव्यू का दौर

साक्षात्कार दिनांक से 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट सहित सभी मूल प्रमाण पत्र और फोटो प्रति साथ लानी होगी।

किशनगढ़Nov 16, 2021 / 09:43 am

raktim tiwari

rpsc interview process

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की विभिन्न भर्तियों के साक्षात्कार बुधवार से प्रारंभ होंगे। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार दिनांक से 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट सहित सभी मूल प्रमाण पत्र और फोटो प्रति साथ लानी होगी।
संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मूल्यांकन अधिकारी- 2020 (आयोजना विभाग), उप समादेष्टा- 2020 (गृह रक्षा विभाग) के साक्षात्कार 17 नवम्बर को होंगे।

अन्य साक्षात्कार
सहायक अभियंता (सिविल/जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी/ सार्वजनिक निर्माण/ जल संसाधन विभाग) के साक्षात्कार -22 नवम्बर
सहायक अभियंता सिविल व कृषि (पंचायती राज विभाग) के साक्षात्कार – 23 नवम्बर
सहायक अभियंता (विद्युत- जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) के साक्षात्कार- 23 और 24 नवम्बर
सहायक अभियंता (यांत्रिकी/जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी/ जल संसाधन विभाग) के साक्षात्कार -25 और 26 नवम्बर
अभ्यर्थियों ने निकाली रैली

अजमेर. कॉलेज व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2014 के बकाया परिणाम और बैकलॉग के 153 पदों की चयन सूची भिजवाने को लेकर अभ्यर्थियों का धरना जारी है। अभ्यर्थियों ने रैली निकाली। अभ्यर्थियों ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग से बकाया परिणामों को निकालने और बैकलॉग के 153 पदों की चयन सूची कॉलेज शिक्षा निदेशालय को भिजवाने की मांग की है। लेकिन अब तक आयोग ने कोई फैसला नहीं किया है।

Home / Kishangarh / RPSC Recruitment: 17 से फिर शुरू होगा इंटरव्यू का दौर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.