script

अक्षय तृतीया पर की विशेष पूजा अर्चना

locationकिशनगढ़Published: May 07, 2019 09:20:17 pm

Submitted by:

kali charan

मुनिसुव्रतनाथ मंदिर में आर्यिका विज्ञाश्री ससंघ के सानिध्य में हुआ आयोजन
मदनगंज-किशनगढ़. सकल दिगबर जैन समाज की ओर से अक्षय तृतीया पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसके अंतर्गत रुपनगढ़ रोड स्थित मुनिसुव्रतनाथ मंदिर में आर्यिका विज्ञाश्री ससंघ सानिध्य में प्रात: मूलनायक मुनिसुव्रतनाथ भगवान एवं आदिनाथ भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर अभिषेक शांतिधारा की की गई। तत्पश्चात जैन भवन में आर्यिका विज्ञाश्री के प्रवचन हुए। इसके बाद श्रावकों ने राजा-महाराजा का वेश धरकर आर्यिका ससंघ का विशेष पडग़ाहन एवं आहार चर्या करवाई। पुराने समय के आधार पर अयोध्या नगरी, हस्तिनापुर नगरी का निर्माण किया गया। जिससे चतुर्थ काल का आभास देखने के लिए जैन भवन में श्रावक-श्राविकाएं एकत्र हो गए। जैसे ही माताजी का पडग़ाहन हुआ माहौल भक्तिमय हो गया। भगवान आदिनाथ, भगवान महावीर स्वामी एवं आर्यिका विज्ञाश्री के जयकारों के साथ भवन गूंज उठा। आदिनाथ मंदिर में सुरेशचंद विनय कुमार जैन गंगवाल परिवार की ओर से जयपुर रोड स्थित आदिनाथ कॉलोनी में पदमचंद अजय कुमार सोनी की ओर से नि:शुल्क गन्ने के रस का वितरण किया गया।

Special Puja worship on Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया पर की विशेष पूजा अर्चना

मुनिसुव्रतनाथ दिगबर जैन मंदिर, जैन भवन के बाहर जिन शासन धर्म प्रभावना जैन आर्मी की ओर से सिटी रोड स्थित आदिनाथ मंदिर में सुरेशचंद विनय कुमार जैन गंगवाल परिवार की ओर से जयपुर रोड स्थित आदिनाथ कॉलोनी में पदमचंद अजय कुमार सोनी की ओर से नि:शुल्क गन्ने के रस का वितरण किया गया। सायंकालीन आनंद यात्रा एवं आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुनिसुव्रतनाथ पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, मंत्री सुभाष बडज़ात्या, आदिनाथ पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद गंगवाल, कैलाश पाटनी, दिलीप कासलीवाल, दिनेश पाटनी, जिनेंद्र बाकलीवाल, योगेश लुहाडिया, मुकेश दगड़ा, अजित बाकलीवाल, नरेंद्र सेठी, सुभाष चौधरी, धर्मचंद गोधा आदि सहित सकल दिगंबर जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।
आर्यिका विज्ञाश्री ने अक्षय तृतीया के महत्व पर प्रवचन देते हुए कहा यह पुण्य अर्जित करने का दिवस है। इस दिन विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए। सभी श्रावक-श्राविकाओं को संयम-नियमों का पालन करते हुए धर्म का पालन करना चाहिए। सभी को सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह, अस्तेय पालन करना चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो