किशनगढ़, जयपुर और कुचामन में चुराई बाइक
बाइक चोरी के आरोपितों ने पूछताछ में कबूली वारदातें
तीनों आरोपितों को भेजा जेल

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).
गांधीनगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के तीनों आरोपितों को रविवार को अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किय,। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। फिलहाल तीनों आरोपितों को कोविड-19 जांच के लिए अजमेर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के कैदी वार्ड में क्वॉरेंटीन रखा जाएगा। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने इन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।
एसएचओ विजयसिंह ने बताया कि आरोपित राजेंद्र उर्फ राजू कुमावत, किशनलाल गुर्जर और अवधेश उर्फ लक्की शर्मा से पूछताछ में पता चला कि बरामद सभी 11 मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। इनमें से किशनगढ़ और कुचामन से 3-3 एवं जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों से 5 मोटरसाइकिलें चुराई गई हैं। एसएचओ सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह मोटरसाइकिल चुराने के साथ ही उसे बेचने की फिराक में लग जाते हैं। वह शुरुआत में ओने पोने दामों पर किसी कबाड़ी को ही बेचने की कोशिश करते हैं, ताकि हाथों हाथ मोटरसाइकिल को काट दिया जाए। यदि वह इसमें सफल नहीं होते हैं तो फिर मोटरसाइकिल के सभी पुर्जें अलग कर लेते हैं और फिर उन पुर्जों को अलग अलग बेचते हैं। गौरतलब है कि गांधीनगर थाना पुलिस ने मकराना रोड क्षेत्र से चुराई मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में घूमते हुए नागौर के नावां के मिट्डी के कुमावत मोहल्ला निवासी राजेंद्र उर्फ राजू कुमावत (21) एवं मिट्डी के गुर्जर मोहल्ला निवासी किशनलाल गुर्जर (19) को पकड़ा। इनके बताने पर तीसरे आरोपित जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र के पुनाना निवासी अवधेश उर्फ लक्की शर्मा (23) को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपितों से पुलिस ने अलग-अलग जगह से चुराई 11 मोटरसाइकिलें भी बरामद की।
अब पाइए अपने शहर ( Kishangarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज