किशनगढ़ के शहरी क्षेत्र में कई कॉलोनियों, बस्तियों और गली मोहल्लों में रोड लाइटें दिन भर जलती रहती हैं। खोड़ा गणेश रोड, राजारेडी समेत न्यू हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र की अधिकांश रोड लाइटें तो दिनभर जलना आम बात है। क्षेत्रीय लोगों ने इसके लिए कभी विद्युत वितरण निगम के तो कभी नगर परिषद के कारिंदों और कार्यालयों में फोन कर इन रोड लाइटों के दिन में जलने की शिकायतें भी की, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। यह रोड लाइटेें सुबह से शाम और फिर रातभर जलती रहती हैं। दिन को इन रोड लाइटों के जलने से बिजली की बर्बादी हो रही है। कई जगह की रोड लाइटों के पोल पर लगे टाइमर स्विच या फिर वहां की वायरिंग में फाल्ट की वजह से पूरे दिन रोड लाइटें जलती रहती हैं।
यहां दिनभर जलती रही स्ट्रीट लाइटें किशनगढ़ के न्यू हाउसिंग बोर्ड, राजारेड़ी, पुराना हाउसिंग बोर्ड, न्यू हाउसिंग बोर्ड, खोड़ा गणेश रोड समेत रामनेर रोड, ओसवाली मोहल्ला, सब्जी मंडी व सिटी रोड और लिंक रोड की कई स्ट्रीट लाइटें सोमवार को पूरे दिन जलती मिली।
यहां भी अनदेखी देवडूंगरी रोड प्रेम नगर, अजमेर रोड, कृष्णापुरी अंडरपास के ऊपर, सुंदर नगर एवं चमड़ाघर के साथ ही पुराना शहर एवं नया शहर के कई गली मोहल्लों में स्ट्रीट लाइटें दिनभर जलती रहती हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इसकी शिकायत भी करते हैं, लेकिन सरकारी कारिंदे इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते।