scriptकिशनगढ़ में मजदूर परिवारों से धर्म परिवर्तन कराने पर उपजा गतिरोध | the change of religion from workers families in kishanagrh | Patrika News

किशनगढ़ में मजदूर परिवारों से धर्म परिवर्तन कराने पर उपजा गतिरोध

locationकिशनगढ़Published: Jul 23, 2019 10:27:30 pm

Submitted by:

kali charan

दो पक्षोंं में आमने-सामने पथरबाजीहिन्दूवादी संगठनों ने जताया रोषएसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने मौके पर आकर ली मामलें की जानकारीदेर रात तक क्षेत्र में पुलिस तैनात

the change of religion from workers families

किशनगढ़ में मजदूर परिवारों से धर्म परिवर्तन कराने पर उपजा गतिरोध

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़. किशनगढ़ के देवडूंगरी क्षेत्र के एक मकान में मजदूर परिवार के सदस्यों को प्रार्थना के नाम पर कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने का मंगलवार देर रात को मामला सामने आया। मामला सामने आने पर दो पक्षों में आमने समाने पथरबाजी हो गई। धर्म परिवर्तन के मामले से क्षेत्र में तनाव की स्थिति भी बन गई। सूचना पाकर अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी मौके पर पहुंचे और इस संवेदनशील मामले की जानकारी ली। मदनगंज थाना पुलिस ने आरोपित महिला को फिलहाल हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले को लेकर गहनता से पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक मौके पर एतिहातन तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। किशनगढ़ के कई हिन्दूवादी संगठनों ने भी मामले की जांच और मामले से जुड़े आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रहने वाली एक समुदाय विशेष की एक महिला पर बीते दो साल से देवडूंगरी क्षेत्र के एक मकान मेें करीब दो तीन मजदूर परिवार के सदस्यों को धर्म परिवर्तन करने का रात करीब 8 बजे मामला सामने आया। धर्म परिवर्तन का मामले की जानकारी पाकर क्षेत्रीय लोगों ने विरोध जताया और उक्त महिला की ओर से कमरे में मजदूर परिवार के सदस्यों को धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया करने का आरोप लगाए हुए मकान के भीतर से पत्थर फैंक दिए। कुछ ही देर में मकान के भीतर से भी पथर फैंके गए। मौके पर खासी भीड़ जमा हो गई और जानकारी पाकर हिन्दुवादी संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और कई भाजपाई भी मौके पर आ गए। सूचना पाकर डिप्टी गीता चौधरी मय जाब्ते के मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय लोगों ने भीतर मकान में एक महिला पर मजदूर परिवार के सदस्यों से धर्म परिवर्तन कराने के आरोप लगाए और विरोध जताया। मदनगंज थाना पुलिस ने आरोपित महिला, शिकायतकत्र्ता युवक और मकान में मिले परिवार के सदस्यों को थाने लेकर रवाना हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो