scriptभगवान पदम प्रभु जिनालय का शिलान्यास | The foundation stone of Lord Padam Prabhu Jinalaya | Patrika News

भगवान पदम प्रभु जिनालय का शिलान्यास

locationकिशनगढ़Published: Jul 30, 2020 01:27:15 am

Submitted by:

Narendra

मुनि सुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत ने किया आयोजन

भगवान पदम प्रभु जिनालय का शिलान्यास

भगवान पदम प्रभु जिनालय का शिलान्यास

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).

आचार्य वर्धमान सागर के आशीर्वाद से मुनि सुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वावधान में बुधवार को अजमेर रोड स्थित मयूरा टाउनशिप के आई ब्लॉक में भगवान पदम प्रभु जिनालय का शिलान्यास किया गया। इससेे पूर्व पंचायत के पदाधिकारियों ने आचार्य शशांक सागर, मुनि विद्यासागर एवं आर्यिका पवित्रमति ससंघ से आशीर्वाद प्राप्त किया। जिनालय परिसर पर ब्रह्मचारी जिनेश भैया के निर्देशन में विधि विधान पूर्वक शिलान्यास कार्यक्रम किया गया। इसमें मुख्य शिला रखने का सौभाग्य नेमीचंद माणकचंद सुनील कुमार गंगवाल कड़ेल वाले परिवार को प्राप्त हुआ। अन्य चार शिलाएं महावीर प्रसाद विनोद कुमार कैलाशचंद पाटनी उरसेवा वाले, अशोक कुमार नीरज कुमार पाटनी मदुरई वाले, कांता देवी मुकेश कुमार राकेश कुमार दिनेश कुमार पाटनी जोबनेर वाले, संपत कुमार नवरत्नदेवी दगड़ा सपरिवार को प्राप्त हुआ। इसके अलावा अनेक भक्तों ने स्वर्ण, रजत व ताम्र शिलाएं रखी। कार्यक्रम में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी भी शामिल हुए और समाज के लोगों ने सांसद चौधरी का स्वागत भी किया गया। पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए भूमि मयूरा टाउनशिप के राजू गुप्ता द्वारा नि:शुल्क मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत को देने पर आभार जताते हुए निर्माणाधीन पदम प्रभु जिनालय की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान प्रकाश गंगवाल, सुभाष बडज़ात्या, कैलाश पहाडिय़ा, चेतन प्रकाश पांड्या, दिलीप कासलीवाल, संजय पापड़ीवाल, अनूप वेद, मुकेश पाटनी, कन्हैयालाल बडज़ात्या, राकेश मोहन पहाडिय़ा, भागचंद बोहरा, पारसमल पांड्या एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो