script…तो हाइवे पर होगा आवागमन सुलभ | ... then traffic will be accessible on the highway | Patrika News

…तो हाइवे पर होगा आवागमन सुलभ

locationकिशनगढ़Published: Nov 01, 2019 02:30:26 am

Submitted by:

Narendra

मार्बल एरिया के पास आरओबी का कार्य तेजी पर
पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने के लिए निर्माण जारी

...तो हाइवे पर होगा आवागमन सुलभ

…तो हाइवे पर होगा आवागमन सुलभ

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).

डीएफसीसी के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों ने अब गति पकड़ ली है। रेलवे ओवर ब्रिज की भुजा का निर्माण किया जा रहा है।

डीएफसीसी के तहत किशनगढ़ में हाइवे स्थित पुलिस को ऊंचा किया जाना था। इसके लिए ट्रैक के ऊपर से गुजर रहे पुलिया के हिस्से को ध्वस्त किया गया। इस दौरान ट्रैक के ठीक ऊपर से हिस्से को ट्रेन के गुजरने की अवधि के दौरान मिलने वाले समय में हटाया गया। इसके चलते मुख्य हिस्से को हटाने में काफी समय खर्च हो गया।
गत दिनों मुख्य भुजा के हटते ही निर्माण कार्य अब दिखने लगा है, क्योंकि ऊंचाई के साथ पुलिया का भार भी बढ़ जाएगा, इसलिए पुलिया के पिलर्स की मोटाई बढ़ाई जा रही है। इसके लिए पिलर्स के चारों ओर आरसीसी की परत चढ़ाई जाएगी। परत चढ़ाने के लिए पिलर्स के चारों ओर सरिए लगाने का कार्य जारी है। जल्द ही इनमें कंकरिट भरी जाएगी।
उधर पुलिया के दोनों ओर भी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। इस पूरे कार्य में करीब तीन महीने का समय लग जाएगा।

एक ओर से आवागमन बंद, लोग परेशान

पुलिया का कार्य चलने के कारण एक ओर से आवागमन बंद है। इसके चलते दूसरे हिस्से पर यातायात का दबाव बढ़ गया। वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण यहां दिन में कई बार जाम लगना आम बात हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो