scriptबहते व्यर्थ पानी को लेकर लापरवाह बने जिम्मेदार, बूंद-बूंद को तरस रहा आमजन | Thousands of liters water of waste from negligence of department | Patrika News

बहते व्यर्थ पानी को लेकर लापरवाह बने जिम्मेदार, बूंद-बूंद को तरस रहा आमजन

locationकिशनगढ़Published: Mar 16, 2019 08:17:05 pm

Submitted by:

anandi lal

जिम्मेदारों की लापरवाही से हजारों लीटर बहा अमृत, बूंद-बूंद को तरस रहा आमजन

Kishangarh

जिम्मेदारों की लापरवाही से हजारों लीटर बहा अमृत, बूंद-बूंद को तरस रहा आमजन

किशनगढ़। बीसलपुर में पानी की आवक कम होने से लोगों के लिए जल का संकट बन गया है। नगर में पानी की सप्लाई 72 से 96 घंटे में हो रही है, नियमित जलापूर्ति करना भी चुनौती बन गया है। बीसलपुर बांध में पानी 10 मीटर ही बचा है। इसके बावजूद किशनगढ़ के जलदाय विभाग को पानी की कद्र तक नहीं है।
जलदाय विभाग की अनदेखी से लिंंक रोड स्थित पुलिया के पास वॉल क्षतिग्रस्त होने के कारण शनिवार को सुबह से शाम तक पानी व्यर्थ बहता रहा और सीधे नाले में जाता रहा। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने इसकी सुध लेना तक मुनासिब नहीं समझा, जबकि पानी की कमी के कारण आमजन परेशान है। जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है।
व्यर्थ बहते पानी की सुध लेने वाला कोई नहीं है। आलम यह है कि जलापूर्ति के दौरान निरीक्षण नहीं किया जाता है। पानी की लाइनों को समय रहते दुरुस्त की जाए। विभाग की अनदेखी का खामियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो