किशनगढ़

ट्रेलर की टक्कर से हाईवे पर ग्रामीणों से भरी ट्रॉली पलटी, 15 घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी

सूचना पाकर एसडीओ श्यामा राठौड़ भी हॉस्पिटल पहुंची और दुर्घटना की जानकारी ली।

किशनगढ़Mar 28, 2020 / 10:30 pm

abdul bari

ट्रेलर की टक्कर से हाईवे पर ग्रामीणों से भरी ट्रॉली पलटी, 15 घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी

किशनगढ़/अजमेर
जयपुर रोड स्थित चिडिय़ा बावड़ी के पास बुधवार रात ट्रेलर ने एक ट्रेक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। गंगोज कार्यक्रम में मायरा भर कर लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रॉली में सवार करीब 15 ग्रामीण घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के समय मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर एसडीओ श्यामा राठौड़ भी हॉस्पिटल पहुंची और दुर्घटना की जानकारी ली। मदनगंज थाना सीआई राजेंद्र खंडेलवाल भी मय जाब्ते के अस्पताल पहुुंचे और घायलों का उपचार करवाया।
ट्रेक्टर ट्रॉली हाइवे पर पलट गई

जानकारी के मुताबिक टूंकड़ा से मायरा कार्यक्रम में शामिल होकर करीब 25 से 30 जने ट्रेक्टर ट्रॉली में सवार होकर सरगांव लौट रहे थे। अजमेर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चिडिय़ा बावड़ी के पास पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने ग्रामीणों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रेक्टर ट्रॉली हाइवे पर पलट गई। मौका पाकर ट्रेलर चालक भाग गया।
मौके पर पहुंचे अधिकारी

सूचना पाकर मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से घायल ग्रामीणों को यज्ञनारायण चिकित्सालय पहुंचाया। यहां पर आपातकालीन ईकाई में घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना के बाद एसडीओ श्यामा राठौड़, मदनगंज थाना सीआई खंडेलवाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक जैन समेत अन्य चिकित्सा टीम भी हॉस्पिटल पहुंची।
यह हुए हादसे में घायल

सड़क दुर्घटना में मीरा गुर्जर (40), घीसीदेवी (35), हंसादेवी (33), प्रेमदेवी (35), महेंद्र (16), भंवरीदेवी (60), रसालादेवी (35), देवानंद (12), सुनीता (16), सरोज (15), कमलादेवी (65) एवं नेराज (14) एवं तीन अन्य समेत 15 जने घायल हो गए। सभी घायलों को फिलहाल भर्ती कर लिया गया है।
यह खबरें भी पढ़ें…

Home / Kishangarh / ट्रेलर की टक्कर से हाईवे पर ग्रामीणों से भरी ट्रॉली पलटी, 15 घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.