scriptसड़क दुर्घटना में दो की मौत, तीन घायल | Two killed, three injured in road accident | Patrika News

सड़क दुर्घटना में दो की मौत, तीन घायल

locationकिशनगढ़Published: Aug 14, 2019 01:04:47 pm

Submitted by:

kali charan

टायर फटने से आपस में टकराई कारें पाटन के पास हुआ हादसा

 Two killed, three injured in road accident

सड़क दुर्घटना में दो की मौत, तीन घायल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़. बांदरसिंदरी थानाक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संया 8 पर मंगलवार शाम टायर फटने से असंतुलित हुई कार डिवाइडर फांदकर दूसरी कार से जा टकरार्ई। सड़क दुर्घटना में दो जनों की मौत हो गई और दो बच्चे और एक महिला घाायल हो गई। तीनों घायल अजमेर के अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती है। मृतकों के शवों को यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कराएगी।
एसएचओ मूलचंद वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संया 8 पर पाटन क्षेत्र में पुरोहित होटल के पास शाम करीब 4 बजे किशनगढ़ से जयपुर की तरफ जा रही कार का अचानक एक टायर फट गया और कार असंतुलित हो गई। असंतुलित हुई कार जयपुर से किशनगढ़ की तरफ आ रही कार से टकरा गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी की दोनो कारों के आगे के हिस्से चकनाचूर हो गए। दुर्घटना में जयपुर से किशनगढ़ की तरफ आ रही कार में सवार नीम का थाना निवासी चालक अनिल वर्मा, जयपुर के महेश नगर निवासी मोहनलाल नागर (58 ), भावना नागर (35) एवं भवना के बच्चे मेहूल और समन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एबुलेंस की सहायता से घायलों को यज्ञनारायण चिकित्सालय पहुंचाया जहां से सभी को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन गंभीर हालत होने के कारण अनिल और मोहनलाल को बीच रास्ते से किशनगढ़ के मार्बलसिटी हॉस्पिटल लेकर आ गए। यहां उपचार के दौरान दोनो की मौत हो गई। जबकि भावना और इनके बच्चे मेहुल और समन को अजमेर जेएलएन में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को यज्ञनारायण अस्पताल के चीरघर में रखवा दिया। उधर घटना के बाद दुर्घाटना करने वाली कार में सवार लोग मौके से भाग गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो